RBI MPC Meet 2025: RBI ने FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 2.6% से घटाकर 2% किया

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 11:29 AM

rbi cuts fy26 retail inflation forecast to 2 from 2 6

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आज अपनी बैठक के फैसलों की घोषणा करते हुए ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। RBI ने नई पॉलिसी में महंगाई के अनुमान यानी CPI फोरकास्ट में बड़ी कटौती की है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आज अपनी बैठक के फैसलों की घोषणा करते हुए ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। RBI ने नई पॉलिसी में महंगाई के अनुमान यानी CPI फोरकास्ट में बड़ी कटौती की है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक FY26 की औसत CPI अब केवल 2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही SDF रेट को 5.25% से घटाकर 5% और MSF रेट को 5.75% से घटाकर 5.50% कर दिया गया है। समिति ने अपना पॉलिसी रुख इस बार भी Neutral ही बनाए रखा है।

फैसलों की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर ने बताया कि आने वाले समय में महंगाई का दबाव और कम होने की उम्मीद है। Q1 FY27 के लिए CPI मुद्रास्फीति अनुमान को 4.5% से घटाकर 3.9%, और FY26 Q4 के CPI अनुमान को 4% से घटाकर 2.9% कर दिया गया है। FY26 Q3 का अनुमान भी 1.8% से घटाकर 0.6% किया गया है। पूरे FY26 के लिए रिटेल महंगाई अनुमान अब 2.6% से घटाकर 2% कर दिया गया है। RBI का कहना है कि कोर इन्फ्लेशन आगे भी स्थिर रहने की संभावना है।

गवर्नर ने बताया कि कीमती धातुओं की कीमतों में हाल में आई गिरावट (करीब 50 bps) से अंडरलाइंग इन्फ्लेशन पर दबाव और कम हुआ है। हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स संकेत देते हैं कि तीसरी तिमाही में घरेलू आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी हुई है। GST रैशनलाइज़ेशन का पॉजिटिव असर इस साल की फेस्टिव डिमांड में देखने को मिला। हालांकि कुछ संकेतक मामूली कमजोरी भी दिखा रहे हैं। ग्रामीण मांग अभी भी मजबूत है, जबकि शहरी मांग धीरे-धीरे सुधार की ओर है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!