Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Dec, 2025 01:53 PM
इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में उत्पन्न हुई विशाल तकनीकी और परिचालन समस्या ने यात्रियों की जेब पर बड़ा असर डाल दिया है। बजट कैरियर ने सभी घरेलू उड़ानों को मध्यरात्रि तक रद्द कर दिया है। इसके चलते टिकटों की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं।
नई दिल्ली: देशभर में उड़ानें अचानक ठप पड़ने के बाद यात्रियों की हालत बेहाल हो गई है—कई लोग एयरपोर्ट पर घंटों से फंसे हुए हैं, वहीं टिकटों की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने लोगों को झटका दे दिया है। जो यात्री अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए मजबूरी में दूसरी एयरलाइंस का रुख कर रहे हैं, उन्हें सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है।
टिकटों के दामों में विस्फोट—ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी
इंडिगो के परिचालन में बाधा आने के बाद मांग अचानक इतनी बढ़ गई कि बुकिंग पोर्टलों पर किराए दोगुने-तीन गुने तक पहुंच गए। हवाई यात्रा, जो पहले ही कई लोगों के लिए खर्चीला विकल्प है, अब अत्यधिक महंगा सौदा बन गया है।
दिल्ली–मुंबई रूट सबसे ज्यादा प्रभावित—रिटर्न टिकट 60,000 के पार
देश के सबसे व्यस्त मार्ग को भी राहत नहीं मिली। दिल्ली से मुंबई तक इकोनॉमी में आने-जाने का किराया आज लगभग 60,000 रुपये तक पहुंच गया है। आम दिनों में जब आखिरी समय की बुकिंग पर भी यह किराया 20,000 रुपये के आसपास रहता है, वहीं अब एकतरफा टिकट भी करीब 35,000 रुपये में मिल रहा है।
दिल्ली से कई महानगरों के लिए उड़ानें ‘नो अवेलेबल’
दिल्ली से चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और हैदराबाद की उड़ानों के लिए आज कोई टिकट उपलब्ध नहीं है। जो लोग अगले दिन यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें बेंगलुरु या हैदराबाद तक पहुंचने के लिए 48,000 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। यह खर्च सामान्य किराए की तुलना में सात गुना तक बढ़ गया है।
दिल्ली–कोलकाता रूट पर भी भारी उछाल
दिल्ली से कोलकाता का आज का किराया करीब 32,000 रुपये है। वहीं कल के लिए टिकट की कीमत हैरान करने वाली है—यह 85,000 रुपये तक जा पहुंची है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे सस्ती पड़ रही हैं।
देशभर में 523 उड़ानें रद्द—दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक बंद
इंडिगो ने दिल्ली से संचालित होने वाली अपनी हर घरेलू उड़ान को रात तक निलंबित कर दिया है। पूरे देश में आज रद्द हुई उड़ानों की संख्या 523 के पार चली गई है। इस वजह से हजारों यात्रियों को मजबूरन ज्यादा भुगतान कर वैकल्पिक विकल्प ढूंढने पड़ रहे हैं।
अन्य रूटों पर भी संकट गहराया
मुंबई से चेन्नई की आज की सबसे सस्ती टिकट करीब 60,000 रुपये है, जिसमें बीच में दिल्ली में रुकना पड़ रहा है। सामान्य हालात में यही टिकट लगभग 4,500 रुपये में मिल जाती है।
मुंबई–श्रीनगर रूट पर स्थिति और खराब है—जहां आम दिनों में किराया 10,000 रुपये के करीब रहता है, वहीं आज एकतरफा टिकट ही 62,000 रुपये से शुरू हो रही है। अगर कोई यात्री अगले दिन वापसी का टिकट भी जोड़ ले, तो खर्च 92,000 रुपये से अधिक हो जाता है।
एयरपोर्ट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
हर टर्मिनल पर सूटकेसों का ढेर, परेशान यात्री, और उड़ान की अनिश्चितता ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। एयरलाइंस सिस्टम को सामान्य करने में जुटी हैं, लेकिन तब तक यात्रियों को महंगे टिकटों और लंबी प्रतीक्षा दोनो का सामना करना पड़ रहा है।