Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Jun, 2024 11:24 AM

बॉलीवुड में बेहद पॉपुलर गाने देने वाली सुरीली सिंगर अलका याग्निक एक रेयर न्यूरो समस्या से जूझ रही है। सोशल मीडिया पर अलका ने खुद ये जानकारी साझा की। अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड में बेहद पॉपुलर गाने देने वाली सुरीली सिंगर अलका याग्निक एक रेयर न्यूरो समस्या से जूझ रही है। सोशल मीडिया पर अलका ने खुद ये जानकारी साझा की। अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं। अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैन्स और साथी कलाकारों को एक अहम सलाह भी दी।
इंस्टाग्राम पर अलका ने अपनी समस्या के बारे में लिखा, 'मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों, कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।'
अलका ने आगे बताया, 'मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।'
इसके साथ ही अलका ने अपने फैन्स और सिंगर्स को सलाह देते हुए लिखा, 'मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूं, किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। '