मनाली-लेह हाईवे बंद! भारी बर्फबारी ने रोकी वाहनों की आवाजाही, पर्यटक रहें सतर्क

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 06:42 AM

manali leh highway closed heavy snowfall halts vehicular movement

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा तथा कुल्लू जिले में मनाली के निकट रोहतांग दर्रे और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ।

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा तथा कुल्लू जिले में मनाली के निकट रोहतांग दर्रे और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और हिमपात की वजह से मनाली-लेह मार्ग को दारचा से आगे वाहनों के आवागमन के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। इससे पहले, लाहौल-स्पीति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ग्रामफू-लोसर मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया था।

राज्य और लद्दाख को जोड़ने वाली यह सड़क हर सर्दियों में बंद रहती है। लाहौल-स्पीति की उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग अब आधिकारिक तौर पर अगले साल मई-जून में दोबारा खोला जाएगा। स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बिलासपुर जिले में भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और मंडी जिले में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!