दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, इन गाड़ियों पर तुरंत लगी रोक, जानें क्या है वजह?

Edited By Updated: 02 Nov, 2025 08:45 AM

breathing becomes difficult in delhi aqi again crosses 400

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में दर्ज किया गया है। कई इलाकों...

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में दर्ज किया गया है। कई इलाकों में तो यह स्तर 500 के पार भी चला गया है जो एक गंभीर जनस्वास्थ्य संकट का संकेत है।

PunjabKesari

 

प्रदूषण का स्तर और स्वास्थ्य पर असर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे नागरिकों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है।

PunjabKesari

 

सरकार के एक्शन और प्रतिबंध

बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है:

  • GRAP-4 की तैयारी: सरकार ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 को लागू करने की कवायद कर रही है जो सबसे कड़े प्रतिबंधों वाला चरण होता है।

  • निर्माण कार्यों पर सख्ती: शहर में निर्माण कार्यों (Construction Work) पर भी सख्ती से निगरानी और प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

  • गाड़ियों पर रोक: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

 

 

 

मौसम का हाल

प्रदूषण के बीच मौसम का मिजाज भी राहत देने वाला नहीं है:

  • तापमान: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

  • कोहरे का अनुमान: मौसम विभाग ने 7 नवंबर तक कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना जताई है जिससे प्रदूषण के कणों का फैलाव और भी मुश्किल हो जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!