सावधान! आ गया बड़ा Cyber Alert, अपने मोबाइल फोन से तुरंत हटा ले ये 14 ऐप नहीं तो...

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 12:12 PM

beware delhi police busts trading scam operating from china

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसकी डोर चीन से जुड़ी थी। इस गिरोह ने दिल्ली के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को अपना शिकार बनाकर उनसे 47 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने अब तक इस मामले में...

नेशनल डेस्क। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जिसकी डोर चीन से जुड़ी थी। इस गिरोह ने दिल्ली के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को अपना शिकार बनाकर उनसे 47 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके तार देशभर में दर्ज 1167 साइबर शिकायतों से जुड़े पाए गए हैं।

चीन से था मास्टरमाइंड टॉम का कनेक्शन

जांच में सामने आया है कि इस पूरे गोरखधंधे का असली मास्टरमाइंड चीन में बैठा टॉम नाम का शख्स है। वह टेलीग्राम के जरिए भारतीय गुर्गों को निर्देश देता था। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला आशीष कुमार उर्फ जैक, टॉम का मुख्य मोहरा था। टॉम इन आरोपियों को हर अवैध ट्रांजैक्शन पर 1 से 1.5% कमीशन देता था। आरोपियों ने नोएडा में एक फर्जी ऑफिस खोल रखा था ताकि वे खुद को एक वैध निवेश फर्म के रूप में दिखा सकें।

PunjabKesari

कैसे फंसे दिल्ली के CA?

साइबर ठगों ने पीड़ित चार्टर्ड अकाउंटेंट को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और 'आज खरीदें-कल बेचें' (BTST) तथा धमाकेदार IPO रेटिंग के जरिए रोजाना भारी मुनाफे का लालच दिया।

  1. फर्जी वेबसाइट: उन्हें stock.durocaspitall.com नामक एक नकली वेबसाइट पर निवेश करने के लिए उकसाया गया।

  2. भारी निवेश: मुनाफे के झांसे में आकर CA ने दो महीने के भीतर ₹47,23,015 निवेश कर दिए।

  3. धमकी का खेल: जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें कानूनी डर दिखाया और पैसे निकालने के नाम पर और भी रकम वसूल ली।

PunjabKesari

7 बैंकों में खाते और पैसों की हेराफेरी

ठगी की रकम को छिपाने के लिए आरोपियों ने एक जटिल जाल बुना था। इन्होंने इंडसइंड, HDFC, यस बैंक, IDFC फर्स्ट जैसे 7 नामी बैंकों में फर्जी फर्मों के नाम पर करंट अकाउंट खोल रखे थे। हर्शिता फर्नीचर्स और बुबाई इंस्टेंट शॉप जैसी शेल कंपनियों का इस्तेमाल पैसों को इधर-उधर करने के लिए किया गया।

PunjabKesari

इन 14 ऐप्स को अभी डिलीट करें

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में 14 ऐसे फर्जी ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट ऐप्स के नाम सामने आए हैं जिनका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा था। अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दें:

       
1. EXVENTOR 2. PAYINDIA 3. FXROAD 4. QUANTA
5. LANTAVA 6. QUANTRO 7. BORIS 8. SEVEXA
9. INDIA CORPORATE 10. CAPPLACE 11. TRADEGRIP 12. EZINVEST
13. INDUX 14. INDEXFLUX    

PunjabKesari

पुलिस की अपील और गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के आशीष के अलावा हरियाणा के मंजीत सिंह, मंशवी, सोमबीर, मनीष मेहरा और अतुल शर्मा शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी सिम कार्ड और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!