Horrific Road Accident: पानी के टैंकर से टकराई तेज रफ्तार बुलेट, बीटेक के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 10:15 AM

bullet rams into water tanker in greater noida 3 students die tragically

ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है जिसमें गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) के बीटेक कंप्यूटर साइंस के तीन छात्रों की जान चली गई। यह हादसा चुहड़पुर अंडरपास के पास तब हुआ जब उनकी तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सड़क पर चल रहे एक...

नेशनल डेस्क। ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है जिसमें गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) के बीटेक कंप्यूटर साइंस के तीन छात्रों की जान चली गई। यह हादसा चुहड़पुर अंडरपास के पास तब हुआ जब उनकी तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सड़क पर चल रहे एक पानी के टैंकर से टकरा गई।

क्या हुआ था?

रविवार शाम करीब 5 बजे तीनों छात्र स्वंम सागर, कुश उपाध्याय और समर्थ पुंडीर अपनी बुलेट पर सवार होकर GBU से निंबस सोसायटी की तरफ खाना खाने जा रहे थे। इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। जब वे चुहड़पुर अंडरपास के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सड़क पर धीरे-धीरे चल रहे पानी के टैंकर से बुरी तरह टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Dubai Burj Khalifa: क्या आप भी बुर्ज खलीफा पर वीडियो चलाना चाहते हैं तो जान लें कितना है खर्चा और क्या है पूरा नियम?

अस्पताल में हुई मौत

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीनों छात्रों को नजदीकी जिम्स अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान स्वंम सागर और कुश उपाध्याय ने दम तोड़ दिया। समर्थ पुंडीर की हालत ज़्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

मृतक छात्र गाजियाबाद, गाजीपुर और बरेली के रहने वाले थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के गंभीर परिणामों को दिखाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!