चौंकाने वाला खुलासा: देश में सबसे ज्यादा ट्रेनें मुंबई से चलती हैं, पर दिल्ली का यह स्टेशन है कमाई में इसने सबको पछाड़ा

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 12:55 PM

but this station in delhi has surpassed everyone in terms of earnings

भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क में भले ही आर्थिक राजधानी मुंबई से सबसे ज़्यादा ट्रेनें चलती हों, लेकिन कमाई के मामले में यह शहर पीछे रह जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई की तुलना में करीब 20 फीसदी कम ट्रेनें चलाने वाला दिल्ली का नया स्टेशन...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क में भले ही आर्थिक राजधानी मुंबई से सबसे ज़्यादा ट्रेनें चलती हों, लेकिन कमाई के मामले में यह शहर पीछे रह जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई की तुलना में करीब 20 फीसदी कम ट्रेनें चलाने वाला दिल्ली का नया स्टेशन भारतीय रेलवे के लिए 'कमाऊ पूत' बनकर उभरा है।

कमाई में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ा
मौजूदा समय में भारत का रेल नेटवर्क करीब 70 हजार किलोमीटर से अधिक लंबा हो चुका है और करीब 12 हजार से अधिक ट्रेनें दिन-रात दौड़ती हैं। देश के चार महानगरों - दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई - में से मुंबई से सबसे ज़्यादा ट्रेनें (करीब 3500, जो दिल्ली के मुकाबले सात गुना अधिक हैं) चलती हैं। इनमें लोकल, शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

लेकिन, कमाई का रिकॉर्ड देश की राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तोड़ रहा है। यह भारतीय रेलवे का असली 'कमाऊ पूत' है, जिसने एक साल में 3,337 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर इसका औसत निकाला जाए तो यह स्टेशन हर दिन करीब 10 करोड़ रुपये भारतीय रेलवे के खाते में जोड़ता है।

कमाई के मुख्य स्रोत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की इस भारी कमाई के मुख्य स्रोतों में टिकटों की बिक्री के अलावा, स्टेशन पर मौजूद दुकानों से होने वाली बिक्री, विज्ञापन, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं से मिलने वाला राजस्व शामिल है। यहाँ से भले ही लोकल ट्रेनों की संख्या कम हो, लेकिन प्रीमियम, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या खूब है। नई दिल्ली स्टेशन से देश के हर बड़े शहर के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं, जो इसकी कमाई का एक प्रमुख कारण है।

दूसरे और तीसरे नंबर के स्टेशन
राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली स्टेशन के बाद, कमाई के मामले में मुंबई दूसरे और तीसरे नंबर पर भी नहीं आता है। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की सालाना कमाई नई दिल्ली के मुकाबले करीब आधी यानी 1692 करोड़ रुपये है। वहीं, तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल का नंबर आता है। यहाँ की सालाना कमाई 1299 करोड़ रुपये होती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!