Edited By Hitesh,Updated: 27 Jan, 2022 05:40 PM

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होने लगे हैं तो ऐसे में सरकार ने कुछ प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है और रेस्टोरेंट और बार को फिर से खोलने की इजाजत दी गई है।...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होने लगे हैं तो ऐसे में सरकार ने कुछ प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है। गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है और रेस्टोरेंट व बार को फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि इनमें 50% सिटिंग कैपेसिटी को इजाजत मिली है। इसके अलावा रेस्टोरेंट होम डिलिवरी भी कर सकते हैं, वहीं बार में बैठकर शराब पी सकते हैं।
आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले सरकार ने बार को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था इसके अलावा रेस्टोरेंट को भी सिर्फ होम डिलिवरी के लिए खोलने की इजाजत दी गई थी।