इंडिगो विमान में बजा स्मोक अलार्म, चेन्नई में हुई आपात लैंडिंग

Edited By Updated: 20 Nov, 2019 03:59 PM

chennai smoke alarm indigo airlines coimbatore

कोयंबटूर से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को धुआं निकलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 168 यात्री सवार थे। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया और इसमें सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स...

नई दिल्ली: कोयंबटूर से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को धुआं निकलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 168 यात्री सवार थे। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया और इसमें सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। कोयंबटूर-चेन्नई सेवा के पायलट ने विमान में कार्गो क्षेत्र में धुआं दिखने के बाद प्राथमिकता के आधार पर विमान को उतारने की अनुमति मांगी। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि स्मोक अलार्म का मतलब है कि विमान में कहीं कोई आग लगने की संभावना है। ये तकनीकी खामी की वजह से ही हो सकती है। ये इसी महीने में दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है।

PunjabKesari

इससे पहले भी कुवैत जाने वाली इंडिगो विमान को धुंध की चेतावनी जारी होने के बाद अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान ने तड़के एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, लेकिन विमान के चालक ने देखा कि धुंध की चेतावनी जारी हुई है, तो उसने तत्काल आपात लैंडिंग करने का फैसला लिया और विमान के उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद ही विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!