Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Sep, 2025 01:24 PM

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एसईसीएल के एक बंद क्वार्टर में दो कपल पकड़े गए लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो एक लड़की ने चौंकाने वाला जवाब दिया।
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एसईसीएल के एक बंद क्वार्टर में दो कपल पकड़े गए लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो एक लड़की ने चौंकाने वाला जवाब दिया।
बंद कमरे में क्या हुआ?
यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है। यहां एसईसीएल के दो कर्मचारी ताला तोड़कर एक खाली क्वार्टर में दो युवतियों के साथ घुस गए थे। पड़ोसियों ने जब इसकी सूचना एसईसीएल की सुरक्षा टीम को दी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक! अगर होती समझदारी, तो बच जाती 4 मासूमों की जान... पत्नी की हरकत पर तलाक से बच सकता था परिवार
वीडियो में सुरक्षाकर्मी उनसे पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। जब एक लड़की से पूछा गया कि वह उस लड़के के साथ क्या कर रही है तो उसने सीधे कहा कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है लेकिन जब दूसरी लड़की से यही सवाल पूछा गया तो उसने सबको चौंकाते हुए कहा कि वह लड़के की बहन है और उसे भैया ने बुलाया था।
यह भी पढ़ें: Emergency Landing: हवा में फेल हुआ विमान का इंजन, Air India Express की इमरजेंसी लैंडिंग, 161 यात्री अंदर सवार
जांच में खुली सच्चाई
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक एसईसीएल में ही काम करते हैं लेकिन उन्हें अभी तक क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ है। दोनों लड़कियों ने बाद में स्वीकार किया कि वे उनकी गर्लफ्रेंड हैं।
इस घटना के बाद एसईसीएल की सुरक्षा टीम ने दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाई और युवतियों को भी समझा-बुझाकर जाने दिया। हालांकि इस मामले में अभी तक एसईसीएल की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।