कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, देश में आखिर क्यों गहराया कोयला संकट

Edited By Updated: 14 Oct, 2021 05:19 PM

coal minister prahlad joshi told why the coal crisis deepened in the country

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि कुछ खदानों के बंद होने और कुछ अन्य खदानों में मानसून की बारिश के कारण पानी भरने से यह कोयला संकट पैदा हुआ है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है।

नेशनल डेस्क: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि कुछ खदानों के बंद होने और कुछ अन्य खदानों में मानसून की बारिश के कारण पानी भरने से यह कोयला संकट पैदा हुआ है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है। झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की अशोक खदान का दौरा करने वाले जोशी ने कहा कि देश में बिजली संयंत्रों को आवश्यक मात्रा में कोयला प्राप्त होता रहेगा।

 

वर्तमान स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम अब स्थिति में सुधार देख रहे हैं। मंत्री ने मौजूदा स्थिति पर CCL और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिक कोयले के उत्पादन की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन 20 लाख टन कोयले का उत्पादन कर सकते हैं। जोशी ने मीडिया बात करते हुए कहा कि कुछ कोयला खदानों के बंद होने और मानसून के कारण कुछ अन्य खदानों के जलमग्न होने से बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई। मंत्री ने बैठक में खनन के लिए जमीन की उपलब्धता से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समेत सभी के सहयोग से समाधान निकाला जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!