भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर कांग्रेस नेता दी आत्मदाह की चेतावनी, देश में मची सियासी हलचल

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 11:21 AM

congress leader vivek khandelwal threatens self immolation on india pak match

एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक माना जा रहा है, लेकिन इस मैच को लेकर सियासी विवाद भी तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर के...

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक माना जा रहा है, लेकिन इस मैच को लेकर सियासी विवाद भी तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर के कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने इस मैच के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने इस मैच को देश के शहीदों का अपमान बताया है और चेतावनी दी है कि अगर इस मैच को नहीं रोका गया तो वे आत्मदाह तक करने को तैयार हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

विवेक खंडेलवाल का पत्र: आत्मदाह की चेतावनी

विवेक खंडेलवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि वे भारत माता के सच्चे सपूत हैं जो देश की अस्मिता, शौर्य और वीरता में गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की कड़ी नीति की बात कही है, लेकिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलना उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने अपनी जान देश की रक्षा में दी। उन्होंने कहा कि हमारे 26 बहनों का सिंधूर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने उजाड़ दिया। पुंछ, कश्मीर और कारगिल की वीभत्स यादें इतनी जल्दी धुंधली हो गईं कि हम उन्हीं लोगों के खिलाफ क्रिकेट खेल का दिखावा कर रहे हैं। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह बना रहेगा तब तक किसी भी द्विपक्षीय या बहुपक्षीय क्रिकेट मैच में भाग नहीं लेना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मैच को तुरंत रद्द किया जाए।

क्यों हो रहा है इतना विरोध?

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कई दशकों से तनावपूर्ण रहे हैं। दोनों देशों के बीच कई बार क्रिकेट मैचों का बहिष्कार भी हुआ है। कई लोग मानते हैं कि खेल के जरिए शांति स्थापित हो सकती है, लेकिन कई लोगों का कहना है कि आतंकवाद के चलते इस समय किसी भी तरह का क्रिकेट मैच खेलना उचित नहीं है। विशेषकर ऐसे समय जब सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ हो या शहीदों का खून अभी ठंडा न हुआ हो, तब क्रिकेट मैच खेलना देश के सम्मान के खिलाफ माना जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!