Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jul, 2020 03:02 PM

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच देश अब धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। दुकानें, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। जोधपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोरोना काल में ग्राहकों को लुभाने के लिए अनोका तरीका ढूंढा है। रेस्टोरेंट...
नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच देश अब धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। दुकानें, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। जोधपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोरोना काल में ग्राहकों को लुभाने के लिए अनोका तरीका ढूंढा है। रेस्टोरेंट संचालक ने अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में कोरोना के नाम की चीजें शामिल की हैं।
वैदिक रेस्टोरेंट संचालक अनिल कुमार ने कोरोना के नाम से दो नई डिश तैयार की हैं। एक कोविड करी और दूसरा मास्क नान। प्लेट में जब कोरोना डिश सर्व होती है तो उनका पूरा आकार और रूप वायरस जैसा है। दरअसल रेस्टोरेंट के शेफ ने कोविड करी में जो कोफ्ता डाला है उसका रूप कोरोना वायरस की काल्पनिक तस्वीर जैसा है। इसके अलावा जो मास्क नान बनाया गया है वो पूरी तरह से मास्क जैसा है। लोग इन खास डिश की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं। जोधपुर में इन खास डिशों की काफी चर्चा हो रही है।

