मां वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, नवरात्र में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 06:45 PM

crowds throng the shrine of maa vaishno devi setting a historic record during

पवित्र शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही मां वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं। कोई पैदल, कोई दंडवत होकर तो कोई हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे या पालकी का सहारा...

नेशनल डेस्क: पवित्र शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही मां वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं। कोई पैदल, कोई दंडवत होकर तो कोई हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे या पालकी का सहारा लेकर माता रानी के चरणों में हाजिरी लगा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : इन 3 राज्यों के किसानों की लग गई लॉटरी, खाते में पहुंचे 21वीं किस्त के पैसे

 

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या – आंकड़ों में आस्था

बरसात और भूस्खलन की वजह से अगस्त में यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। 26 अगस्त को अर्धकुंवारी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई श्रद्धालु घायल हुए थे। इसके चलते 22 दिनों तक यात्रा बाधित रही।लेकिन नवरात्र शुरू होते ही एक बार फिर यात्रा में रौनक लौट आई। इन छह दिनों में कुल लगभग 90 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

यात्रा की सुविधाएं – हर वर्ग के लिए इंतज़ाम

श्राइन बोर्ड ने इस बार यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।

  • हेलिकॉप्टर सेवा – बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
  • बैटरी कार सेवा – भवन तक पहुंचने के लिए आसान और तेज साधन।
  • रोपवे सेवा – भक्तों को कम समय में दर्शन की सुविधा।
  • घोड़ा और पालकी सेवा – परंपरागत साधन अब भी लोकप्रिय हैं।

इन सुविधाओं से हर उम्र और वर्ग के श्रद्धालु बिना परेशानी के यात्रा पूरी कर पा रहे हैं।

PunjabKesari

 भक्ति से भरा माहौल

भवन परिसर और अर्धकुंवारी मंदिर तक जाने वाले मार्ग को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालु बताते हैं कि इस बार की सजावट ने यात्रा को और खास बना दिया है। मंदिर पहुंचकर भक्त माता रानी के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

हादसे की याद और आस्था का संबल

26 अगस्त का हादसा श्रद्धालुओं के लिए बेहद दर्दनाक रहा। कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया। इस कारण कई दिनों तक यात्रा ठप रही और संख्या भी घट गई। लेकिन नवरात्र का आगमन होते ही आस्था का संबल एक बार फिर देखने को मिला। भक्तों का विश्वास पहले से ज्यादा मजबूत होकर सामने आया है।

ये भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर मचा सियासी तूफान, कांग्रेस बोली- ये गिरफ्तारी नाइंसाफ़ी और अलोकतांत्रिक

 

 सुरक्षा के इंतज़ाम

यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

  • पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती है।
  • सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
  • भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

स्थानीय व्यापारी और होटल व्यवसायी भी यात्रा को सफल बनाने में सक्रिय हैं। होटल और गेस्ट हाउस लगभग भरे हुए हैं।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रियाएं

भक्तों का कहना है कि इस बार यात्रा में आस्था और सुविधा दोनों का अच्छा अनुभव हो रहा है।

  • दिल्ली से आए एक श्रद्धालु बोले – “बुजुर्गों के लिए बैटरी कार और हेलिकॉप्टर सेवा बहुत मददगार है।”
  • राजस्थान से आए परिवार ने कहा – “सुरक्षा और सजावट दोनों बेहतरीन हैं।”
  • स्थानीय भक्त ने बताया – “नवरात्र में मां के दरबार का दृश्य और भी भव्य लग रहा है।”

आने वाले दिनों की उम्मीद

श्राइन बोर्ड और प्रशासन को विश्वास है कि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा भक्त पहुंचेंगे। दशहरे तक यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंचने की संभावना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!