CSPGCL Apprentice Recruitment 2026: बिना परीक्षा 245 पदों पर मौका, फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 06:23 PM

cspgcl apprentice recruitment 2026

सरकारी सेक्टर में करियर शुरू करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने 2026–27 सेशन के लिए 245 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

नेशनल डेस्क: सरकारी सेक्टर में करियर शुरू करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने 2026–27 सेशन के लिए 245 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए की जा रही है।

खास बात यह है कि चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा। फ्रेशर्स को यहां एक साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे आगे अच्छी सरकारी और प्राइवेट जॉब्स के रास्ते खुल सकते हैं।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

  • नोटिफिकेशन जारी: 20 जनवरी 2026
  • ऑफलाइन आवेदन शुरू: 20 जनवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 20 फरवरी 2026
  • (फॉर्म पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा)

कुल पदों का विवरण (Total 245 Vacancies)

  • ITI ट्रेड अप्रेंटिस – 105 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 85 पद
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस – 55 पद

इन पदों में Electrical, Mechanical, Civil, IT, Computer और अन्य टेक्निकल ट्रेड्स शामिल हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए? 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस

और ये भी पढ़े

    मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिग्री या BSc / BCA पास। उम्मीदवार

    डिप्लोमा अप्रेंटिस

    संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा (State Board / Recognized Institute से) ITI अप्रेंटिस और NCVT / SCVT से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट (संबंधित ट्रेड में)

    आयु सीमा और आरक्षण से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

    मासिक वेतन

    चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार हर महीने ₹9,600 से ₹12,300 तक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

    आवेदन कैसे करें?

    • ITI उम्मीदवार NAPS पोर्टल पर और डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवार NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
    • रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें
    • आधिकारिक वेबसाइट cspgcl.co.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
    • फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें
    • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अटैच करें
    • भरा हुआ फॉर्म स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट से या खुद जाकर तय पते पर जमा करें।

    चयन प्रक्रिया:

    केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!