Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Oct, 2025 11:34 AM

जब कोई युवा लड़का या लड़की अपने रिश्ते को परिवार से छिपाकर डेट पर जाते हैं और अचानक उनके माता-पिता उन्हें रास्ते में देख लें तो यह पल कितना अजीबोगरीब और घबराहट भरा हो सकता है इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हुई...
नेशनल डेस्क। जब कोई युवा लड़का या लड़की अपने रिश्ते को परिवार से छिपाकर डेट पर जाते हैं और अचानक उनके माता-पिता उन्हें रास्ते में देख लें तो यह पल कितना अजीबोगरीब और घबराहट भरा हो सकता है इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हुई एक पोस्ट में 19 वर्षीय एक लड़की ने अपने साथ हुई ऐसी ही एक घटना को साझा किया है जिसने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
पापा ड्यूटी पर होंगे सोचकर गई थी डेट पर
'@platinum10111' नाम की यूजर ने Reddit के r/RelationshipIndia पेज पर अपनी आपबीती सुनाई। लड़की ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ शहर के एक नए कैफे में जा रही थी यह सोचकर कि उसके पुलिस में कार्यरत पिता ड्यूटी पर चले गए होंगे। जब उसने गलती से पीछे मुड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए उसके पिता अपनी बाइक से उनका पीछा कर रहे थे! डरकर उसने बॉयफ्रेंड से स्कूटी रोकने को कहा।
यह भी पढ़ें: सड़क पर दौड़ी मौत: टक्कर के बाद कई मीटर तक घिसटती रही महिला, कपल का खौफनाक मंजर CCTV में कैद

पिता ने दिए दो अजीबोगरीब विकल्प
लड़की के पिता ने मौके पर पहुंचकर जो प्रतिक्रिया दी वह सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी। लड़की के अनुसार उसके पिता ने उसके बॉयफ्रेंड से बहुत शांति से उसका नाम, उसकी पढ़ाई और उसके रहने की जगह के बारे में पूछा।

यह भी पढ़ें: Ohh No! डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: थैलेसीमिया से पीड़ित 7 मासूमों को चढ़ा दिया HIV पॉजिटिव ब्लड
अब लड़की ने Reddit से मांगी बचने की सलाह
पूरी घटना बताने के बाद लड़की ने Reddit यूजर्स से अब आगे की रणनीति के लिए सलाह मांगी है। "अब मैं क्या करूं? जब मेरे पापा मुझसे उस लड़के के बारे में पूछेंगे तो क्या मुझे मान लेना चाहिए कि वह मेरा बॉयफ्रेंड है या मुझे उन्हें बताना चाहिए कि वह सिर्फ एक दोस्त था और हम कैफे में दूसरे दोस्तों से मिलने जा रहे थे?" इस पोस्ट को 300 से अधिक अपवोट और 100 से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं जहां यूजर्स तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं।

रैपिडो वाला बता दो का मजेदार सुझाव
रेडिटर्स ने लड़की को मजेदार और रचनात्मक समाधान सुझाए हैं:
-
एक यूजर ने सलाह दी कि वह कह दे कि वह लड़का उसका दोस्त या बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि रैपिडो वाला था।
-
इसके जवाब में लड़की ने बताया कि वह एक टियर-3 सिटी में रहती है जहां रैपिडो जैसी कोई सुविधा नहीं है।
-
एक अन्य यूजर ने डराते हुए लिखा कि "अंकल पूरे धैर्य के साथ ज्वालामुखी को ब्लास्ट करने का सही मौका ढूंढ रहे हैं।"
फिलहाल लड़की अपने पिता की अगली प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रही है जिसके बाद ही उसके रिश्ते का भविष्य तय होगा।
अंत में बता दें कि यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। हम किसी भी दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते।