कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना होता है, आजाद इसके अभ्यस्त हैं : कांग्रेस

Edited By Updated: 27 Sep, 2022 12:02 PM

dap  in kashmiri means to lie down comfortably azad is used to it congress

कांग्रेस ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कश्मीरी में 'डाप'(डीएपी) का मतलब 'आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं।

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कश्मीरी में 'डाप'(डीएपी) का मतलब 'आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं।

 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "आखिऱकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है। कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना' होता है। आजाद इसके अभ्यस्त हैं।"

 

उल्लेखनीय है कि आजाद (73) ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!