कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना होता है, आजाद इसके अभ्यस्त हैं : कांग्रेस
Edited By Monika Jamwal,Updated: 27 Sep, 2022 12:02 PM

कांग्रेस ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कश्मीरी में 'डाप'(डीएपी) का मतलब 'आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं।
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कश्मीरी में 'डाप'(डीएपी) का मतलब 'आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "आखिऱकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है। कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना' होता है। आजाद इसके अभ्यस्त हैं।"
उल्लेखनीय है कि आजाद (73) ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
Related Story

दिग्विजय सिंह की फ्लाइट साढ़े 3 घंटे लेट! बोले- इंडिगो भरोसे की एयरलाइन थी, अचानक क्या हुआ, क्या...

कोहरे ने बिगाड़ी रेल की चाल, राजधानी और संपूर्ण क्रांति समेत ये दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट

SIR को लेकर महिला प्रदेश अध्यक्ष के गंभीर आरोप, BLO पर कांग्रेसियों के नाम काटने का दबाव, इसलिए हो...

Zero Visibility: घने कोहरे ने रोकी रफ्तार! दिल्ली में 100 उड़ानें कैंसिल, 300 ट्रेनें कई घंटों लेट,...

संसद में गूंजा 'वंदे मातरम', राजनाथ सिंह बोले- यह सिर्फ एक शब्द नहीं, यह आजादी का प्रतीक है

TMC के कीर्ति आजाद लोकसभा में ई-सिगरेट पी रहे थे, BJP ने लगाया आरोप, टीएमसी भड़की

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी घायल होने की आशंका

AAP नेता बलतेज पन्नू का कांग्रेस से सवाल: क्या कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा 500 करोड़ रुपये...

वंदे मातरम् पर प्रधानमंत्री और उनकी 'ब्रिगेड' के झूठ का पर्दाफाश हुआ: कांग्रेस

केंद्र को जम्मू-कश्मीर नीति की समीक्षा करके विश्वास बहाली की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए: महबूबा...