Mock Drill: दिल्लीवालों सावधान! आज शहर में अचानक बजेंगे सायरन, जानें क्यों हो रहा इतना बड़ा अभ्यास

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 12:10 PM

delhi 1st august sirens mock drill ambulance exercise suraksha chakra

दिल्ली के लोगों को आज यानी 1 अगस्त को एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है। राजधानी में कई जगहों पर अचानक सायरन बज सकते हैं, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की आवाज़ें सुनाई देंगी, और इमरजेंसी जैसी स्थिति दिखाई दे सकती है। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लोगों को आज यानी 1 अगस्त को एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है। राजधानी में कई जगहों पर अचानक सायरन बज सकते हैं, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की आवाज़ें सुनाई देंगी, और इमरजेंसी जैसी स्थिति दिखाई दे सकती है। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह सब एक बड़े स्तर की आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का हिस्सा है, जिसका नाम है ‘एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र’।

क्या है 'सुरक्षा चक्र' मॉक ड्रिल?
यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की अगुवाई में किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना, दिल्ली सरकार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और एनसीआर की तमाम एजेंसियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देश पर आयोजित की गई यह ड्रिल अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टेट और मल्टी-एजेंसी आपदा तैयारी ड्रिल है।

अभ्यास का उद्देश्य
इस मॉक ड्रिल का मकसद है:

-भूकंप और औद्योगिक रासायनिक आपदाओं जैसी घटनाओं के लिए दिल्ली की तैयारियों की वास्तविकता को परखना।
-इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) की दक्षता जांचना।
-विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल को मज़बूत करना।
-आम जनता को जागरूक करना और आपदा के समय सही प्रतिक्रिया देना सिखाना।

कहां-कहां हो रही है ड्रिल?
दिल्ली के रमेश नगर मेट्रो स्टेशन, वेस्ट दिल्ली और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। रमेश नगर में भूकंप के सिमुलेशन के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन पर आग लगने, पिलर गिरने और यात्रियों के घायल होने की स्थिति को रियल टाइम में दर्शाया गया।

कौन-कौन सी एजेंसियां हैं शामिल?
इस ड्रिल में भाग लेने वाली प्रमुख एजेंसियों में शामिल हैं:
दिल्ली पुलिस
दिल्ली फायर सर्विस
दिल्ली मेट्रो
स्वास्थ्य विभाग
CISF
दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)

अभ्यास में क्या हुआ?
इमरजेंसी कॉल के बाद कितनी जल्दी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचती है, इसकी टाइमिंग को मापा गया।
स्ट्रेचर से घायलों को निकालना, प्राथमिक उपचार देना और उन्हें अस्पताल पहुंचाना – इन सभी प्रक्रियाओं को अभ्यास में शामिल किया गया।
औद्योगिक इलाकों में रासायनिक रिसाव (chemical leak) जैसी स्थितियों की भी रिहर्सल की गई।

आम जनता के लिए जरूरी सूचना
यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल है, असली आपदा नहीं।
सायरन या इमरजेंसी साउंड सुनकर घबराएं नहीं।
अफवाहें न फैलाएं, सिर्फ आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लें।
अपने क्षेत्र में चल रही ड्रिल में सहयोग करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!