Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Nov, 2025 01:08 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शक के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी को तवे और डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को घर के पास ही स्थित एक...
नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शक के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी को तवे और डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को घर के पास ही स्थित एक नाली में फेंकने की कोशिश की लेकिन सुबह राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
तवे और डंडे से किया जानलेवा हमला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान विष्णु के रूप में की जो आरयू नगर की झुग्गियों में अपनी 32 वर्षीय पत्नी सविता और तीन बच्चों के साथ रहता था। पूछताछ में विष्णु ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते गुस्से में आकर उसने पहले तवे से सविता के सिर और चेहरे पर वार किया और फिर लकड़ी के डंडे से उसे बेरहमी से पीटा।
बच्चों ने खोली सच्चाई
बच्चों ने पुलिस को बताया कि रात में उनके पिता ने मां को बहुत मारा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि सविता लगभग अधमरी होकर खून से लथपथ फर्श पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। विष्णु उसे उसी हाल में छोड़कर चला गया और करीब एक घंटे बाद वापस लौटा। तब तक सविता दम तोड़ चुकी थी।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को करना चाहता था इम्प्रेस, पतला होने गया फिर हुआ कुछ ऐसा कि आशिक की... यूज़र्स बोले- 'प्यार अगर इतना ही सच्चा...'
शव को नाली में फेंकने की कोशिश
हत्या के बाद घबराए विष्णु ने वारदात को छुपाने की कोशिश की। आरोप है कि तड़के वह पत्नी के शव को कंधे पर उठाकर घर से बाहर निकला और पास की नाली में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह लगभग 8:50 बजे एक राहगीर ने नाली में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि विष्णु उसी समय नाली से शव निकालकर दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।
नशे का आदी था आरोपी
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी विष्णु नशे का आदी था और नशे में वह अक्सर हिंसक हो जाता था। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि वह अक्सर घर में झगड़ा और मारपीट करता था और कुछ समय पहले उसने अपने ही पिता की एक आंख फोड़ दी थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।