Jasmine Shah Interview: दिल्ली के लिए हमारा जो विजन है, उसे हर हाल में करेंगे पूरा

Updated: 29 Jan, 2025 02:56 PM

delhi assembly elections aap spokesperson jasmine shah punjab kesari interview

Delhi Assembly Election 2025 :  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह (Jasmine Shah) से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए अनिल सागर ने की विशेष बातचीत।

Delhi Assembly Election 2025 :  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ( Jasmine Shah )  से पंजाब केसरी / नवोदय टाइम्स के लिए अनिल सागर ने की विशेष बातचीत। 
पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...

 

सवाल- आईआईटी और कोलंबिया में पढ़ाई, बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम किया फिर राजनीति में कैसे आना हुआ?

जबाव-  मैंने 10 साल डवलपमेंट सेक्टर में काम किया, देश के लिए कुछ करने की चाह थी, समझ में आ गया था कि सरकार के साथ मिलकर ही काम कर सकते हैं। तब के राजनेताओं से पटरी नहीं बैठती थी, लेकिन जब आम आदमी पार्टी आई, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सामने आए तो विश्वास आया तब मैं राजनीति में आया। आम आदमी पार्टी नहीं होती तो जस्मीन शाह राजनीति में नहीं होता।

 

सवाल- मनीष सिसोदिया की टीम तक कैसे पहुंचे, पहली बार अरविंद केजरीवाल से कैसे मिले?

जबाव-  मेरी पहली मुलाकात मनीष सिसोदिया, आतिशी से मिला। 2015 में बजट पर शिक्षा, स्वास्थ्य पर मैं प्रभावित हुआ आकर मिला और जब संवाद एवं विकास आयोग बनने के बाद मेरी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई।

 

सवाल- दिल्ली डायलॉग कमीशन का क्या आइडिया था, बहुत घोटालों के आरोप लगे?

जबाव-  भाजपा को हर मुद्दे में घोटाला दिखता है। दस साल में एक भी मामला सिद्ध नहीं हुआ। केंद्र में जैस नीति आयोग काम करता है, वैसे देश दुनिया में नए आईडिया पर काम करते हैं, उसे दिल्ली में कैसे लागू करें उस पर काम किया। ईवी नीति, सोलर नीति, रोजगार पोर्टल, शिक्षा, हेल्थकेयर आदि पर काम किया।

 

सवाल- सोलर पॉलिसी की ​स्थिति क्या है? क्या बिजली उत्पादन शुरू हुआ?

जबाव-  पांच साल में सोलर से 9 से 10 प्रतिशत बिजली पैदा हुई, खेतों में किसानों को 25 साल जमीन न बेचने की वजह से उन्होंने रूचि कम दिखाई। वर्ष 2024 में नई नीति आई है और उसे पूरी तरह से 2024 के अक्तूबर में लागू किया है। यह केंद्र सरकार के 3 किलोवाट की नीति है, यह नीति सब्सिडी भी देती है। इस क्षेत्र में 500 करोड़ का बजट है आने वाले पांच साल में दिल्लीवासी इसे अपनाएंगे और उनके बिजली के बिल जीरो आएंगे। विशेषज्ञों ने भी नीति के तौर पर इसे सराहा है।

 

सवाल- लोग बसों का इंतजार करते हैं, बसों की कमी है?

जबाव-  2015 में सार्वजनिक परिवहन में छह हजार बसें थीं आज 7700 हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा हैं। जितनी मात्रा में बढ़नी चाहिए थीं, नहीं बढ़ पाईं। दिसम्बर 2025 तक 10 हजार 400 बसें दौड़ेंगी, जिसमें आठ हजार इलैक्ट्रिक होंगी। आज भी 7700 में दो हजार बसें इलैक्ट्रिक हैं जो दुनिया में तीसरे नंबर पर है, देश के पहले नंबर पर है। एक साल में ही आपको बड़ा बदलाव दिखेगा।

 

सवाल- पांच बाजारों के सौंदर्यीकरण की योजना कहां रह गई, जबकि नगर निगम में आप की सरकार है?

जबाव-  दिल्ली सरकार इसके लिए बजट देगी, काम नगर निगम करेगी। अभी तक दिल्ली में स्थायी समिति नहीं बन सकी जिसकी वजह से बड़े बजट को अनुमति नहीं मिल पा रही है। हम हक की लड़ाई लड़ते हैं, काम के लिए लड़ते हैं, उपराज्यपाल ने पूरे मामले में मनोनीत पार्षद बनाकर उलझा दिया है। इन्होंने 15 साल में फटेहाल रखा इन बाजारों को।

सवाल- एमसीडी चुनाव में आक्रामक चुनाव प्रचार था कि कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे, क्या खत्म हो गए?

जबाव- पांच साल में तीनों पहाड़ खत्म हो जाएंगे। यहां बहुत तेजी से काम चल रहा है और उनकी ऊंचाई कम होने लगी है।

 

सवाल- आप कह रहे हैं कि हरियाणा की भाजपा सरकार पानी नहीं दे रही, झुग्गीवालों को फ्लैट दें देंगे अगर भाजपा के पीएम मोदी जमीन दे दें, छात्रों को मेट्रो फ्री कर देंगे अगर भाजपा की केंद्र सरकार पैसे व मंजूरी दे दे,इस पर भाजपा कहती है कि जब सब भाजपा से लेना है तो जनता मोदी का मुख्यमंत्री बनाएगी?

जबाव-  अगर भाजपा को वोट देंगे तो दिल्ली का क्या हाल होगा। आज दिल्ली में आप सरकार होने के कारण हर महीने लोगों को 25 हजार रूपए बच रहे हैं। न फ्री बिजली मिलती है, न मोहल्ला क्लीनिक हैं, न पानी फ्री है। अरबपति दोस्तों के हजारों करोड़ माफ कर दिए लेकिन जनता को किसी भी भाजपा शासित राज्य में ये सब नहीं मिलता है।

 

सवाल- केजरीवाल की गारंटी लॉन्च की हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल ने खुद माना है कि यमुना साफ नहीं कर पाए, पानी, सड़कें अच्छी नहीं बना पाए। इससे जनता में क्या संदेश जा रहा है?

जबाव-  यह ईमानदारी है कि 10 वादे किए थे और तीन नहीं कर पाए तो बता दिया और भाजपा को देखों कहा था कि 2018 तक स्वच्छा भारत का सपना था। 2022 तक सभी को घर मिल जाएंगे। पांच लाख झुग्गियों को पक्का मकान देंगे, पिछले दिनों 1700 को मकान दिये हैं। यह फर्क है ईमानदार नेता को लेकर, हमारा दिल्ली के लिए जो विजन है उसे हर हाल में हम पूरा करेंगे।

 

सवाल- एक इंजीनियर से राजनेता और अब एक लेखक के तौर पर सामने आए हैं?

जबाव-  मैंने दिल्ली मॉडल को लेकर एक प्रयास किया है जहां बताया कि भारत में पहली बार सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को केंद्र में लाए हैं। दिल्ली मॉडल में आप सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, परिवहन, बिजली, पानी पर किए कामों को प्रमुखता से बताया है कि कैसे इससे सुधार आए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!