राष्ट्रपति भवन के पास लगी आग, दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 04:03 PM

delhi fire rashtrapati bhavan mohan garden seven people rescued

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास हुई, जबकि दूसरी पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में। दमकल विभाग ने दोनों जगहों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया। मोहन...

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास हुई, जहां एक दो मंजिला इमारत में आग भड़क उठी। वहीं, दूसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में हुई, जहां एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। दोनों ही घटनाओं में समय रहते अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया और मोहन गार्डन में सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

राष्ट्रपति भवन के पास लगी आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास एक दो मंजिला इमारत के भूतल पर रखे घरेलू सामान में दोपहर 1:51 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2:15 बजे तक, यानी मात्र 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मोहन गार्डन में चार मंजिला इमारत में आग
दूसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सामने आई, जहां दिवाली की रात एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। पुलिस को रात 9:49 बजे इसकी सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और आसपास के लोगों ने मिलकर सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, “तीन परिवारों के कुल सात लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला गया। इनमें से चार लोगों को स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे बचाया, जबकि बाकी तीन को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।”

बचाए गए लोगों में हरविंदर सिंह (34), उनकी पत्नी प्रिया (27), वीरेंद्र सिंह (32), उनकी पत्नी प्रेमवदा, राखी कुमारी (40), उनकी बेटी वैष्णवी सिन्हा (15) और बेटा कृष्णा सिन्हा (10) शामिल हैं। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

समय पर कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
दोनों घटनाओं में अग्निशमन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दिल्ली में त्योहारी सीजन के दौरान आगजनी की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!