Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Aug, 2023 03:44 PM

दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। दिल्ली नगर निगम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 19 छात्रों को RML अस्पताल में भर्ती कराया...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। दिल्ली नगर निगम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 19 छात्रों को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी नौ छात्रों को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल (Acharya Shree Bhikshu Hospital) भेजा गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल के पास गैस रिसाव की घटना के कारण छात्र बीमार पड़ गए। सभी छात्र ठीक हैं, दो अस्पतालों में चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल और स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर नगर निगम के शिक्षा विभाग के अफसर भी मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि हम अपने स्तर से भी जांच करेंगे कि यह घटना किस वजह से हुई।