Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Sep, 2025 09:52 PM

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे।
नेशनल डेस्क: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे।
तेज रफ्तार BMW ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवजोत सिंह की कार को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही BMW कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सिंह की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा धौला कुआं के पास पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते समय हुआ।
अस्पताल ले जाने के बाद हुई मौत
हादसे के बाद नवजोत सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज जारी है।
नजदीकी अस्पताल की बजाय 17 किलोमीटर दूर ले जाया गया
चौंकाने वाली बात यह है कि घायल नवजोत सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय लगभग 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने BMW जब्त की, ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे के बाद पुलिस ने BMW कार को जब्त कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था। नवजोत सिंह की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंच गए।