UPI पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव: 1 अक्टूबर से यूजर्स नहीं मांग पाएंगे दोस्त-रिश्तेदारों से डायरेक्ट पैसे

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 02:08 PM

digital payments october 1st  upi payment  npci p2p service upi app

डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। 1 अक्टूबर से यूपीआई (UPI) पेमेंट सिस्टम के एक अहम फीचर को बंद कर दिया जाएगा, जिससे अब यूजर्स सीधे अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने की सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे। दरअसल, NPCI...

नेशनल डेस्क: डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। 1 अक्टूबर से यूपीआई (UPI) पेमेंट सिस्टम के एक अहम फीचर को बंद कर दिया जाएगा, जिससे अब यूजर्स सीधे अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने की सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे। दरअसल, NPCI ने यूपीआई ऐप के P2P सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फैसले के पीछे मुख्य कारण सुरक्षा को बताया है, ताकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स और भी ज्यादा सुरक्षित हो सकें।

UPI ने भुगतान को बेहद सरल और त्वरित बना दिया है। आज के समय में हम सिर्फ एक क्लिक से किसी को भी सेकेंडों में पैसे भेज सकते हैं, जिससे कैश की जरूरत लगभग खत्म हो गई है। इसी के साथ, यदि किसी से पैसे मांगने हों तो 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' या 'पुल ट्रांजैक्शन' नाम का फीचर बहुत काम का साबित हुआ। इस सुविधा के जरिए कोई भी यूजर सीधे अपने दोस्त या रिश्तेदार को एक रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांग सकता था। जैसे ही दूसरी तरफ वाला व्यक्ति उस रिक्वेस्ट को स्वीकार करता और अपना Pin डालता Payment Transaction पूरा हो जाता था।

लेकिन अब 1 अक्टूबर से यह सुविधा आम यूजर्स के लिए बंद हो जाएगी। यानी PhonePe, Google Pay जैसे UPI app पर आप सीधे अपने परिचितों से पैसे मांग नहीं पाएंगे। हालांकि, यह फीचर मर्चेंट्स के लिए जारी रहेगा, मतलब Amazon, Flipkart, IRCTC, Netflix जैसे व्यापारी या सेवा प्रदाता अपने कस्टमर्स को पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकते रहेंगे।

NPCI ने यह कदम Online Fraud और फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया है। इससे पहले भी कलेक्ट रिक्वेस्ट की लिमिट को घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया था ताकि अनधिकृत या संदिग्ध Transaction पर रोक लगाई जा सके। हालांकि, इस सुविधा के शुरूआती मकसद में दोस्तों और परिवार के बीच पैसे की मांग को आसान बनाना था, लेकिन इसका दुरुपयोग बढ़ता चला गया और इससे लोगों को कई बार वित्तीय नुकसान भी हुआ।

इस बदलाव से अब यूजर्स को अपनी उधारी या पैसे मांगने के लिए दूसरे तरीकों का सहारा लेना होगा। वहीं मर्चेंट्स के लिए यह व्यवस्था वैसे ही बनी रहेगी जिससे ऑनलाइन खरीददारी और भुगतान प्रक्रिया बिना रुकावट के चलती रहे।

इस नई पॉलिसी से UPI प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बढ़ेगी, लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए थोड़ा समायोजन करना पड़ेगा क्योंकि अब सीधे परिचितों से UPI के माध्यम से पैसे मांगना संभव नहीं रहेगा। NPCI का मानना है कि यह कदम digital payments को और भरोसेमंद बनाने में मदद करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!