ADR की रिपोर्ट में खुलासा, 430 सांसद करोड़पति, अकेले भाजपा के 227

Edited By shukdev,Updated: 28 Mar, 2019 07:24 PM

disclosure in the adr report 430 mp millionaires bjp 227

एडीआर (एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें मौजूदा सभी 521 सांसदों के संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार 430 सांसद यानी 83 फीसदी सांसद करोड़पति हैं। लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद भाजपा....

नई दिल्ली: एडीआर (एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें मौजूदा सभी 521 सांसदों के संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार 430 सांसद यानी 83 फीसदी सांसद करोड़पति हैं। लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद भाजपा के हैं इसलिए सबसे ज्यादा करोड़पति भी इसी पार्टी से हैं। भाजपा के 267 सांसदों में से 227 सांसद करोड़पति हैं। कांग्रेस के 45 सांसदों में से 29 सांसद करोड़पति हैं। कांग्रेस के हर 5 में से 4 सांसद करोड़पति हैं जबकि भाजपा के 13 में से 11 सांसद करोड़पति हैं। AIDMK के 37 सांसदों में से 22 सांसद (65%) करोड़पति हैं। मतलब 5 में से 3 सांसद करोड़पति हैं। 

PunjabKesariपार्टी वाइज करोड़पति सांसदों की सूची
भाजपा-85%
कांग्रेस-82%
समाजवादी पार्टी- 86%
जनता दल (यूनाइटेड)  जेडी(यू)-100%
शिरोमणि अकाली दल -100%
जनता दल (सेक्युलर)जेडी (एस) -100%
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) -100%
सीपीआई(एम)-33%
आईएनडी-67%
शिव सेना -94%
टीआरएस-90%
एनसीपी-86%
तेुलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) -100%
वाईएसआरसीपी -100%
लोक जनशक्ति पार्टी-83%
आप पार्टी-75%
एआईएडीएमके- 78%
एआईटीसी-65%
बीजेडी- 72%
एआईयूडीएफ -67%
जेएमएम- 50%

PunjabKesariदेश के कुल सांसदों में से 32 सांसद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है। राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से सांसद भाजपा नेता सुमेधा नंद सरस्वती महज 34 हजार रुपए की संपत्ति रखने वाली सांसद हैं। वहीं इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की जरग्राम सीट से सांसद उमा सरन 4 लाख रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

देश के कुल सांसदों में से 96 सांसदों पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी यानी कर्ज है। इसमें आंध्र प्रदेश की वियवाड़ी सीट से टीडीपी के सांसद श्रीनिवास पर 120 करोड़ रुपए की देनदारी है। वहीं महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट की बीजेपी की सांसद पूनम महाजन पर 108 करोड़ रुपए देनदारी है, जबकि पंजाब की भटिंडा सीट से हरसिमरत कौर पर 108 रुपए का बकाया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!