‘बेटी के साथ मारपीट मत करो’ सुबह दामाद को समझाया, फिर भी नहीं... शाम को मिली नवविवाहिता की लाश

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 09:51 PM

don t beat your daughter  i explained to my son in law in the morning

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता मंतशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधी एक नवविवाहिता मंतशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंतशा के परिजनों ने उसके पति पर पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

मंतशा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो महीने पहले अपने भतीजे से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था और मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना। मंतशा के पिता इरशाद ने बताया कि जिस दिन मंतशा की मौत हुई, उसी दिन सुबह उन्होंने उसे फिर से समझाया था कि बेटी से मारपीट न करे।

लेकिन, दोपहर में पति ने मंतशा को बुलाया और कुछ देर बाद कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इरशाद ने आगे बताया कि हत्या के बाद आरोपी का पिता उनके घर आया और मंतशा के बारे में पूछने लगा। जब उन्होंने बेटी को फोन किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था। घर जाकर देखा तो मंतशा कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ी थी, उसकी जुबान बाहर निकली हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

मंतशा की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है।

ठाकुरद्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने पति और उसके परिजनों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। नवविवाहिता मंतशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!