अब WhatsApp पर ही मिलेगा आधार कार्ड! UIDAI ने दी नई सुविधा, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 05:30 PM

download aadhaar card on whatsapp aadhaar card on whatsapp aadhaar card

आधार कार्ड आज सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक में खाता खोलना हो या फिर मोबाइल सिम लेनी हो—आधार कार्ड की ज़रूरत हर जगह पड़ती है। और अब, इसे डाउनलोड करना पहले से कहीं ज्यादा...

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड आज सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक में खाता खोलना हो या फिर मोबाइल सिम लेनी हो—आधार कार्ड की ज़रूरत हर जगह पड़ती है। और अब, इसे डाउनलोड करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

यूआईडीएआई (UIDAI) ने लोगों की सुविधा के लिए एक नया तरीका पेश किया है, जिसके जरिए आप महज एक व्हाट्सऐप मैसेज से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, अब आपको किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने या लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। बस एक क्लिक और आधार कार्ड आपके फोन में।

WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

हेल्पलाइन नंबर सेव करें:
अपने मोबाइल में 9013151515 नंबर को MyGov Helpdesk के नाम से सेव कर लें।

व्हाट्सऐप खोलें और Hi भेजें:
WhatsApp में जाकर इस नंबर पर “Hi” लिखकर मैसेज करें।

DigiLocker ऑप्शन चुनें:
रिप्लाई में जो विकल्प आएंगे, उनमें से DigiLocker का चयन करें।

DigiLocker अकाउंट लॉगिन/बनाएं:
अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, तो नया अकाउंट बनाएं।

आधार नंबर दर्ज करें:
अपनी 12 अंकों की आधार संख्या भरें।

OTP वेरीफाई करें:
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।

डॉक्यूमेंट्स की सूची से आधार कार्ड चुनें:
सूची में से अपना Aadhaar Card सिलेक्ट करें और डाउनलोड करें।

आधार से जुड़ी बदलाव की जानकारी:

नाम में बदलाव:
आधार में दर्ज नाम को अधिकतम दो बार बदला जा सकता है।

पता (Address):
आप कई बार पता अपडेट कर सकते हैं, इसमें कोई सीमा तय नहीं की गई है।

जन्मतिथि (DOB):
जन्मतिथि को सिर्फ एक बार ही अपडेट करने की अनुमति है। सही दस्तावेज़ देना अनिवार्य है।

मोबाइल नंबर:
आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को जितनी बार चाहें, बदल सकते हैं।

इन सभी बदलावों के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!