लाल किले विस्फोट में आरोपी डॉक्टर शाहीन के पूर्व पति ने किए कई खुलासे, कहा- एक बात की करती रहती थी जिद्द

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 03:45 PM

dr shaheen shahid delhi blast red fort blast dr shaheen husband

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद आरोपी डॉक्टर शाहीन शाहिद की  कहानी ने सबको चौंका दिया है। एक समय जब वह एक शांत, शिक्षित और विज्ञान में गहरी रुचि रखने वाली महिला थी, आज वह आतंकवादी मामलों में आरोपी बनकर सामने आई है। उनके इस अचानक बदलते...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद आरोपी डॉक्टर शाहीन शाहिद की  कहानी ने सबको चौंका दिया है। एक समय जब वह एक शांत, शिक्षित और विज्ञान में गहरी रुचि रखने वाली महिला थी, आज वह आतंकवादी मामलों में आरोपी बनकर सामने आई है। उनके इस अचानक बदलते रास्ते की कहानी उनके पूर्व पति डॉ. जफर हयात के बयानों में झलकती है।

शादी और जिद की शुरुआत
डॉ. शाहीन और डॉ. जफर हयात की शादी 2003 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। हयात बताते हैं कि शुरुआती साल सामान्य और सुखद थे, लेकिन धीरे-धीरे शाहीन की जिद और विदेश जाने की इच्छा उनके रिश्ते में दरार डालने लगी। वह अक्सर कहती थी कि वे ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में बस जाएं, जबकि हयात भारत में रहना चाहते थे।

अचानक हुई दूरी
डॉ. हयात ने कहा कि 2015 में उनका तलाक हुआ और इसके बाद शाहीन ने बच्चों और परिवार से संपर्क नहीं रखा। हयात ने साझा किया “जब वह चली गई, हमारे बच्चे बहुत छोटे थे। बड़ा बच्चा सात साल का और छोटा बच्चा चार साल का। मैंने उन्हें पाला और उनकी देखभाल की।” 

पूर्व पति के सवाल
डॉ. हयात अब भी हैरान हैं कि कैसे एक शांत, शिक्षित और विज्ञान में रुचि रखने वाली महिला अचानक कट्टरपंथ की ओर मुड़ गई।  हमारे समय में उसने कभी धर्म या राजनीति पर बहस नहीं की। मुझे नहीं पता कि वह क्यों और कैसे इस राह पर चली गई। 

बच्चों के लिए खामोशी
डॉ. हयात ने यह भी बताया कि बच्चों को अभी तक उनकी मां की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया गया है। हयात ने भावुकता से कहा, “मैं चाहता हूँ कि वे धीरे-धीरे और सही ढंग से समझें। उनके लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा।” 

गिरफ्तारी और संदिग्ध कनेक्शन
डॉ. शाहीन को 10 नवंबर को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि वह पुलवामा और फरीदाबाद में सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा थी। उसी दिन दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट हुआ, जिसके संबंध में जांच जारी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!