BCCI का बड़ा ऐलान, 3 तीन स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, 1 की हुई एंट्री

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Sep, 2024 07:44 AM

duleep trophy 2024 september 5 india domestic cricket season 2024 25

दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन 5 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिससे भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 की शुरुआत भी होगी। टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले कर्नाटक के बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाएंगे। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत ए टीम...

 नेशनल डेस्क:  दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन 5 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिससे भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 की शुरुआत भी होगी। टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले कर्नाटक के बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाएंगे। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत ए टीम बेंगलुरु में पहले मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की भारत बी टीम से भिड़ेगी, जबकि टीम सी और टीम डी के बीच अनंतपुर में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

BCCI ने किए स्क्वॉड में बदलाव
दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने सभी टीमों के स्क्वॉड की घोषणा की थी, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ बदलाव किए गए हैं। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को पहले दौर से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह, ईशान किशन की जगह इंडिया डी टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है।

दलीप ट्रॉफी के अपडेटेड स्क्वॉड
टीम ए:
शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, विशाल विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!