बाप रे बाप! गोलगप्पे के ठेले से कमाए 40 लाख रुपए, GST विभाग ने थमा दिया नोटिस

Edited By Updated: 04 Jan, 2025 07:44 PM

earned 40 lakh rupees from a golgappa cart gst department served notice

पानीपुरी, जो भारत का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, अब एक नए कारण से चर्चा में है। अक्सर मसालेदार पानी और चटपटी पूरी के कारण सुर्खियों में रहने वाली यह डिश अब जीएसटी नोटिस की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

नेशनल डेस्क : पानीपुरी, जो भारत का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, अब एक नए कारण से चर्चा में है। अक्सर मसालेदार पानी और चटपटी पूरी के कारण सुर्खियों में रहने वाली यह डिश अब जीएसटी नोटिस की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

तमिलनाडु का मामला

तमिलनाडु के एक पानीपुरी विक्रेता को जीएसटी का नोटिस मिला है क्योंकि उसने ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से 40 लाख रुपये की कमाई की थी। 17 दिसंबर 2024 को जारी इस नोटिस में पिछले तीन सालों के डिजिटल लेन-देन की जानकारी मांगी गई है।

डिजिटल भुगतान ने बढ़ाई नजर

हाल के वर्षों में यूपीआई और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म जैसे फोनपे और रेजरपे का चलन बढ़ा है। पारंपरिक रूप से नकद भुगतान पर निर्भर छोटे व्यापारी अब डिजिटल भुगतान अपनाने लगे हैं। इसी के चलते इस पानीपुरी विक्रेता ने भी अपने कारोबार के लिए डिजिटल भुगतान लिया, जिससे उसकी सालाना कमाई 40 लाख रुपये तक पहुंच गई और वह कर विभाग की नजर में आ गया।

यह भी पढ़ें- 48 करोड़ हर दिन... और 17500Cr सालाना, इस भारतीय शख्‍स की सबसे ज्‍यादा सैलरी!

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया। प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @DrJagdishChatur नाम के एक यूज़र ने जीएसटी नोटिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पानीपुरी वाले ने साल में 40 लाख कमाए और इन्हें टैक्स का नोटिस मिल गया!" इसके बाद कुछ यूज़र्स ने मजाक में कहा कि वे अब अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर पानीपुरी का व्यवसाय शुरू करेंगे, जबकि कुछ ने इस घटना को छोटे व्यवसायों पर डिजिटल भुगतान के प्रभाव के रूप में देखा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!