छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ... इस रेस्टोरेंट ने दिया ऐसा Unique ऑफर, सोशल मीडिया पर छिड़ गई जंग

Edited By Updated: 28 May, 2024 11:53 AM

eat chole bhature lose weight

छोले भटूरे एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुन के हर किसी के मुंंह में पानी आ जाता है। ऐसे में अगर बात छोले भटूरों की हो तो दिल्ली का जिकर कैसे ना हो। पर शायद कहीं ना कहीं स्वस्थ जीवन के लिए आपको इस स्वाद से दूरी बनाने की सलाह अकसर मिल जाती है।

नेशनल डेस्क: छोले भटूरे एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुन के हर किसी के मुंंह में पानी आ जाता है। ऐसे में अगर बात छोले भटूरों की हो तो दिल्ली का जिकर कैसे ना हो। पर शायद कहीं ना कहीं स्वस्थ जीवन के लिए आपको इस स्वाद से दूरी बनाने की सलाह अकसर मिल जाती है। हालांकि, दिल्ली के एक रेस्टोरेंट का दावा इससे बिलकुल जुदा है। ‘गोपाल जी’ रेस्टोरेंट का कहना है कि उनके छोले भटूरे खाकर वजन घटाया जा सकता है। साथ ही बीमारियों को भी दूर भगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर जब यह जानकारी सामने आई तो वहां इस मसले पर जबरदस्त बहस छिड़ गई। 

कर रहे ऐसा प्रचार 
यह हमेशा देखा गया है कि वजन घटाने के लिए डाॅकटर आपको तेल-मसालों से दूरी बनाने की सलाह देते है। मगर इस रेस्टोरेंट का एक अलग ही किसा है। रेस्टोरेंट ने कुछ ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि छोले भटूरे खाने से न सिर्फ कस्टमर को आनंद आएगा बल्कि मालिक को भी फायदा होगा। रेस्टोरेंट के अंदर बड़े से बोर्ड पर लिखा हुआ है कि छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ और बीमारी भगाओ।

सोशल मीडिया पर छाई रेस्टोरेंट की तस्वीरें 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो कभी भी कुछ भी फैमस हो जाता है। इसी तरह एक्स पर एक यूजर ने रेस्टोरेंट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसी उम्मीद आप सिर्फ दिल्ली में ही कर सकते हैं। छोले भटूरे खाने से वजन भी घटेगा और साथ ही बीमारियां भी दूर रहेंगी । उनकी यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गई। अब तक इस पर हजारों व्यू आ चुके हैं। साथ ही कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है। 
 


पोस्ट पर मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि इनमें से किसी भी वाक्य का दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है। किसी ने वहां के टेस्ट को बकवास बता दिया तो किसी ने कहा कि ठीक इसी तरह कई ब्रांड 100 फीसदी नेचुरल और ऑर्गेनिक सामान बेच रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि छोले भटूरे और लस्सी के बाद जो नींद आती है उससे थोड़ा तनाव कम हो जाता है। किसी ने इसे आयुर्वेदिक छोले भटूरे बता दिया तो किसी ने लिखा कि मरे हुए लोगों का न तो वजन बढ़ता है और न ही वो बीमार होते हैं।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!