Electricity Connection Expensive: इस राज्य के लोगों को लगेगा बिजली का झटका, बढ़ीं कनेक्शन की दरें

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 10:45 AM

electricity connection will become expensive rates may increase by 25 30

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लग सकता है। पावर कॉरपोरेशन ने बिजली की नई दरों के साथ-साथ कनेक्शन की दरों में भी भारी बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। नियामक आयोग में इस संबंध में एक प्रस्ताव दाखिल किया गया है जिस पर जल्द ही उप समिति...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लग सकता है। पावर कॉरपोरेशन ने बिजली की नई दरों के साथ-साथ कनेक्शन की दरों में भी भारी बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। नियामक आयोग में इस संबंध में एक प्रस्ताव दाखिल किया गया है जिस पर जल्द ही उप समिति की बैठक होगी।

घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को लगेगा झटका

सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन की दरों में 25-30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का सुझाव दिया गया है। वहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए दरों में 100 प्रतिशत तक का भारी इजाफा हो सकता है। उप समिति इस प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगी जिसके बाद ही दरों में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Earthquake: अचानक डोलने लगी धरती, 3.0 तीव्रता के भूकंप से मच गया हड़कंप

वर्तमान और प्रस्तावित दरें

वर्तमान दरें:

बीपीएल उपभोक्ता: ₹1,032

➤ ग्रामीण क्षेत्र (1 kW): ₹1,172

➤ ग्रामीण क्षेत्र (2 kW): ₹1,322

➤ शहरी क्षेत्र (1 kW): ₹1,570

➤ शहरी क्षेत्र (2 kW): ₹1,870

प्रस्तावित बढ़ोतरी की वजह: पावर कॉरपोरेशन का तर्क है कि अब बिजली कनेक्शन देने में आने वाली लागत बढ़ गई है इसलिए दरों में भी उसी अनुपात में इजाफा किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: तैयार रहो! इस राज्य में दूर-दूर तक गूंजेंगे हाई-टेक सायरन, खतरे का अलर्ट मोड ऑन, मचेगा हड़कंप

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत बताने की मांग

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि कनेक्शन की दरों पर चर्चा के दौरान पावर कॉरपोरेशन को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वास्तविक दरें भी स्पष्ट करनी होंगी। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें और उन्हें इसकी जानकारी भी दें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!