End Poverty: गरीबी को अलविदा! अब हर इंसान इस टेक्नोलॉजी से बन जाएगा अमीर, बस जान लीजिए यह तरीका

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 09:40 AM

elon musk s big claim technology will end poverty

प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की बढ़ती भूमिका को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है जिसने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम...

नेशनल डेस्क। प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की बढ़ती भूमिका को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है जिसने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में बोलते हुए मस्क ने उस आम डर को दरकिनार कर दिया जिसमें विशेषज्ञ AI को लाखों नौकरियों के लिए खतरा मानते हैं। इसके बजाय मस्क का मानना है कि यही तकनीक हर इंसान को अमीर बना सकती है और गरीबी को हमेशा के लिए मिटा सकती है।

 

गरीबी मिटाने का एकमात्र रास्ता तकनीक

मस्क ने फोरम में स्पष्ट रूप से कहा कि दुनिया को गरीबी मुक्त बनाने के लिए अनगिनत प्रयास किए गए हैं लेकिन इसका असली और एकमात्र समाधान केवल प्रौद्योगिकी है। उनके अनुसार AI और ह्यूमनॉइड रोबोट में इतनी क्षमता है कि वे भविष्य में गरीबी को पूरी तरह से समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बयान सिर्फ उनकी कंपनी टेस्ला के Optimus रोबोट का प्रचार नहीं है क्योंकि उनका दृढ़ विश्वास है कि "टेस्ला अकेली कंपनी नहीं होगी जो दुनिया को अमीर बनाएगी।"

 

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा लें जरुरी काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

 

भविष्य में मुद्रा (पैसे) की प्रासंगिकता होगी खत्म

मस्क ने अपने विचार को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में लोगों को पैसे की जरूरत ही नहीं रहेगी (Currency will become irrelevant)। उन्होंने स्वीकार किया कि बिजली और भौतिक संसाधनों जैसी चीज़ों की कुछ सीमाएं तो रहेंगी लेकिन उनका तर्क है कि जैसे-जैसे AI और रोबोट अधिकांश मानव श्रम वाले काम संभालते जाएंगे इंसानों को रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने के लिए नौकरी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग अपनी ऊर्जा और समय जीवन की असली ज़रूरतों और पसंद के कामों में लगा सकेंगे जैसे खेती, बागवानी, रचनात्मक गतिविधियां या कला।

 

यह भी पढ़ें: शुगर के मरीजों के लिए Good News! मिल गया डायबिटीज का समाधान, अब एक ही इंजेक्शन से ठीक हो जाएगी बीमारी, जानें कैसे?

 

दावा तो दमदार, पर रोडमैप अभी भी गायब

यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इतने बड़े और क्रांतिकारी भविष्य की कल्पना पेश की है। वह अक्सर कहते रहे हैं कि AI इंसानी जीवन को पूरी तरह बदल देगा। हालांकि इन दावों की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि न तो कोई स्पष्ट योजना (Roadmap) सामने आई है और न ही मस्क ने विस्तार से बताया है कि AI द्वारा संचालित इस दुनिया में सभी लोग कैसे अमीर बनेंगे या गरीबी का उन्मूलन कैसे होगा। इसके बावजूद मस्क का यह दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी की उस संभावित शक्ति को दर्शाता है जो आर्थिक और सामाजिक समीकरणों को हमेशा के लिए बदल सकती है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!