Edited By Monika Jamwal,Updated: 17 Apr, 2020 01:53 PM

जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है।
जम्मू: जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। अभी तक एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर मिली है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के जंगल इलाके में हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। जानकारी है कि दो दहशतगर्द छिपे हुये हैं और उनमें से एक ढेर किया जा चुका है।
.jpg)
सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वहीं दो आतंकी है जो किश्तवाड़ के ढचन से कुछ दिन पहले एसपअीे पर हमला करके भागे थे। उन्होंने पुलिस एसपीओ से हथियार लूट लिये थे। इस हमले में एक एसपीओ शहीद हो गया था। दोनों आतंकियों ने पुलिस कर्मियों पर तेजदार हथियार से हमला किया था जिसमें एसपीओ विशााल सिंह गंभीर रूप् से घायल हो गया था जबकि रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।