Edited By Shubham Anand,Updated: 17 Sep, 2025 08:04 PM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) दिवाली से पहले EPFO 3.0 सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है। इसके तहत कर्मचारी बिना फॉर्म भरे, सीधे UPI या ATM के जरिए PF राशि निकाल सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिससे कागजी कार्रवाई और ऑफिस के चक्कर खत्म हो...
नेशनल डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। अब भविष्य निधि (PF) का पैसा निकालने के लिए न तो लंबा इंतजार करना होगा, न फॉर्म भरना पड़ेगा और न ही EPFO दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EPFO एक नया सिस्टम, EPFO 3.0, लॉन्च करने जा रहा है, जिसे इस साल दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है। इस सिस्टम के तहत कर्मचारी अपने PF के पैसे को ATM या UPI के जरिए उसी तरह निकाल सकेंगे, जैसे वे अपने बैंक खाते से पैसे निकालते हैं।
PF निकासी होगी चुटकियों में
अब तक PF निकालने की प्रक्रिया जटिल थी। कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना, दस्तावेज जमा करना और कई बार EPFO दफ्तर जाकर क्लेम प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। इसके बाद भी पैसे मिलने में कई दिन लग जाते थे। लेकिन EPFO 3.0 इस पूरी प्रक्रिया को बदल देगा। इस नए सिस्टम में न तो फॉर्म भरने की जरूरत होगी, न दस्तावेज जमा करने होंगे और न ही किसी अधिकारी से मिलना पड़ेगा। कर्मचारी अपने मोबाइल पर UPI ऐप खोलकर या नजदीकी ATM से सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे।
कैसे काम करेगा EPFO 3.0?
EPFO 3.0 के तहत PF खाता UPI और ATM नेटवर्क से जुड़ जाएगा। कर्मचारी अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या एक सुरक्षित पिन के जरिए PF खाते से पैसा निकाल सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे वे अपने बचत खाते से पैसे निकालते हैं। इस सिस्टम को सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है। शुरुआत में PF निकासी पर कुछ सीमाएं लागू हो सकती हैं ताकि सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिलेगी पूरी जानकारी
EPFO 3.0 केवल पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने तक सीमित नहीं है। इसके साथ एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शुरू होगा, जो कर्मचारियों को उनके PF खाते की हर जानकारी मुहैया कराएगा। कर्मचारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर PF बैलेंस चेक कर सकेंगे, हर महीने सैलरी से जमा होने वाली राशि देख सकेंगे और क्लेम का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे। अगर PF खाते में कोई त्रुटि हो, जैसे नाम की गलत स्पेलिंग, जन्मतिथि में गड़बड़ी या बैंक डिटेल्स में समस्या, तो उसे भी घर बैठे ठीक किया जा सकेगा।
कब शुरू होगा EPFO 3.0?
EPFO 3.0 को पहले जून 2025 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी तैयारियों और टेस्टिंग में देरी के कारण इसे अब दिवाली से पहले लागू करने की उम्मीद है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 और 11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें इस सिस्टम को अंतिम मंजूरी मिल सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो दिवाली से पहले देश के करोड़ों कर्मचारियों को अपने PF पैसे तक आसान और त्वरित पहुंच मिल जाएगी।
कर्मचारियों के लिए राहत
EPFO 3.0 न केवल PF निकासी को आसान बनाएगा, बल्कि कर्मचारियों को उनके भविष्य निधि खाते का बेहतर प्रबंधन करने में भी मदद करेगा। इस कदम से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कर्मचारियों को कागजी कार्रवाई और दफ्तरों के चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी। यह सिस्टम कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होने की उम्मीद है।