'सबको जवानी अच्छी लगती है', जयशंकर की बात सुन हंस पड़े लोग...जानिए मंत्री ने क्यों कही ये बात

Edited By Updated: 03 Jul, 2023 04:09 PM

everyone likes youth people laughed after listening to jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश अनुसंधान एवं विकास और प्रौद्योगिकी को अपनाये बिना प्रगति नहीं कर सकता।

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश अनुसंधान एवं विकास और प्रौद्योगिकी को अपनाये बिना प्रगति नहीं कर सकता। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर शुरू किए गए भाजपा के जनसम्पर्क अभियान के तहत NIT दिल्ली के छात्रों से संवाद करते हुए जयशंकर ने विद्यार्थियों को स्थानीय एवं वैश्विक घटनाक्रम को समझने का सुझाव दिया।

 

इसी दौरान एक छात्र के सवाल पर जयशंकर ने ऐसा दवाब दिया कि पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा। जब एक छात्र ने जयशंकर से सवाल किया कि उन्हें कौन-सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है- एक नौकरशाह का या एक मंत्री का, इस जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सबको जवानी अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश अनुसंधान एवं विकास और प्रौद्योगिकी को अपनाये बिना प्रगति नहीं कर सकता है। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षो में कई बदलाव हुए हैं।

 

प्रधानमंत्री मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘उनकी एक अलग छवि है, खास तौर पर लोकतांत्रिक दुनिया में उनकी (मोदी) एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता की छवि है।'' विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचारों और उनके निर्णयों का प्रभाव है। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी विदेश यात्राओं में प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और उनकी प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। अब दुनिया भारत और इसके युवाओं की ओर देख रही है।'' विदेश मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण का केंद्र बनाने और देश में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन स्थापित करने से जुड़े कदमों का उल्लेख किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!