एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में किसान भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे : केजरीवाल

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 08:55 PM

farmers in gujarat will chase and beat bjp leaders said arvind kejriwal

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और वह अगले 50 वर्षों में दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को जेल भेजने के अलावा भाजपा को और कुछ नहीं आता।

सुरेंद्रनगर : आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि एक दिन के लिए भी पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात के किसान भाजपा नेताओं को उनके घरों से निकालकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। केजरीवाल सुरेंद्रनगर जिले के सुदामदा गांव में पार्टी सहयोगी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आयोजित ‘किसान महापंचायत' को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन पड़ोसी बोटाद जिले में ‘आप' द्वारा आयोजित एक किसान सभा में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए किया गया था। 

भाजपा वाले बिल्कुल कायर

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और वह अगले 50 वर्षों में दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को जेल भेजने के अलावा भाजपा को और कुछ नहीं आता। गुजरात के लोगों ने 75 साल में इतनी क्रूर, अत्याचारी और अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी। आज किसान बहुत गुस्से में हैं। ये भाजपा वाले बिल्कुल कायर हैं। वे पुलिस के पीछे छिपते हैं।'' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि आप सिर्फ एक दिन के लिए पुलिस सुरक्षा हटाते हैं, तो ये किसान भाजपा नेताओं को उनके घरों से बाहर निकालकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे। किसान उन्हें इतनी बुरी तरह पीटेंगे कि उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।'' 

केजरीवाल ने कहा कि राजू करपड़ा और प्रवीण राम समेत लगभग 80 किसानों और ‘आप' नेताओं को किसानों से संबंधित मुद्दे उठाने के कारण हत्या के प्रयास के आरोप में बोटाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गत 12 अक्टूबर को बोटाद जिले में किसानों के लिए ‘आप' द्वारा आयोजित 'किसान महापंचायत' में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस दिग्गज नेता ने अंग्रेजों के खिलाफ इसी तरह के किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया था, लेकिन उन्होंने कभी लाठीचार्ज नहीं किया और न ही किसानों को जेल भेजा। उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आजादी के बाद उनके अपने देश में इतनी भ्रष्ट, अत्याचारी और दमनकारी भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। एक ऐसी सरकार जो अपने ही किसानों पर लाठीचार्ज करेगी, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ेगी, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करेगी और उन्हें जेल भेज देगी।'' 

कांग्रेस ने लगभग 37 साल पहले किसानों पर गोलियां चलाई 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं भाजपा को चेतावनी दे रहा हूं कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस ने लगभग 37 साल पहले किसानों पर गोलियां चलाई थीं। उसके बाद, वह गुजरात में कभी सत्ता में नहीं लौटी। भाजपा का भी यही हश्र होगा और वह अगले 50 साल तक सत्ता में नहीं आ पाएगी।'' उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों पर इस तरह के अत्याचार का आदेश देने के लिए हर्ष संघवी को ‘‘पुरस्कार'' के रूप में गृह राज्य मंत्री से उपमुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘भूपेंद्र पटेल अब ‘डमी सीएम' बन गए हैं जबकि संघवी ‘सुपर सीएम' हैं। यह पूरे पटेल समुदाय का अपमान है।'' उन्होंने कहा कि हाल में हुई बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने भाजपा नेताओं को ‘‘काले अंग्रेज'' कहा। मान ने कहा, ‘‘हमने आजादी की लड़ाई इसलिए नहीं लड़ी थी कि ये काले अंग्रेज आएं। वे हमें लूटने में लगे हैं। वे हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। हमें इस तरह की गुलामी से छुटकारा पाना होगा। आप लोग एकजुट रहें, हम आपका साथ देंगे। अरविंद केजरीवाल और पूरी टीम आपके साथ है।'' 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!