iPhone 16 महाधमाका ऑफर: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 50,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिलेगा नया आईफोन!

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 12:21 PM

flipkart big billion days sale iphone 16 price flipkart axis bank card

23 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 16 बनने जा रहा है। पिछले साल लॉन्च हुआ यह आईफोन अब भारी छूट के साथ मिलेगा। लॉन्चिंग कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन सेल में यह फोन सिर्फ 51,999 रुपये में खरीदा जा...

नेशनल डेस्क: 23 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 16 बनने जा रहा है। पिछले साल लॉन्च हुआ यह आईफोन अब भारी छूट के साथ मिलेगा। लॉन्चिंग कीमत 79,900 रुपये थी, लेकिन सेल में यह फोन सिर्फ 51,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

iPhone 16 के फीचर्स
इस फोन में 6.1 इंच का 60Hz OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1600 निट्स ब्राइटनेस और सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन दिया गया है। A18 प्रोसेसर और 8GB रैम की बदौलत यह iPhone ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स को स्मूथली हैंडल कर सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP + 12MP का रियर डुअल सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें डेडिकेटिड कैमरा कंट्रोल बटन भी मौजूद है।

सेल में जबरदस्त छूट
इस बार iPhone 16 पर बैंक ऑफर भी दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट (3,653 रुपये तक) और फ्लिपकार्ट SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 2,600 रुपये तक की छूट मिलेगी। यानी डिस्काउंट के बाद iPhone 16 की कीमत 50,000 रुपये से भी नीचे आ जाएगी।

एक्सचेंज ऑफर का फायदा
इस फोन पर एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर मिलेगा। यानी अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो कीमत और कम हो सकती है। अब सभी की निगाहें 23 सितंबर पर टिकी हैं, जब फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 16 खरीदने के लिए ग्राहकों की होड़ मचने वाली है।  


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!