Flood In J&K: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का कहर से सेब के बाग और धान की फसल तबाह, किसानों पर पड़ रही आफत की मार

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 10:14 AM

floods in jammu and kashmir damage gardens

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। 4 सितंबर 2025 को झेलम नदी का तटबंध टूटने से तीन जिलों के कई शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस गंभीर स्थिति के बाद प्रशासन को लगभग 9,000...

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। 4 सितंबर 2025 को झेलम नदी का तटबंध टूटने से तीन जिलों के कई शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस गंभीर स्थिति के बाद प्रशासन को लगभग 9,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। वहीं किसानों को भी भारी आफत का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के कहर से सेब के बाग और धान की फसल तबाह हो चुकी है। 

PunjabKesari

किसानों को भारी नुकसान

बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। इसका सबसे बुरा असर धान के खेतों और सेब के बागों पर पड़ा है। किसानों का कहना है कि जलभराव के कारण सेब के पेड़ों में द्वितीयक स्कैब रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है जिससे उनकी फसल बर्बाद हो सकती है। इसके अलावा कई जगह पेड़ों के उखड़ने की भी चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Rain Alert: देशभर में होगी मूसलादार बारिश, 6-11 सितंबर के बीच इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

PunjabKesari

सरकार और प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आपदा के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के खतरों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग के सैकड़ों कर्मियों को तैनात किया गया है। ये टीमें निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!