Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Sep, 2023 10:17 PM

झारखंड के साहेबगंज जिले में एक ट्रेन के चार डिब्बे कथित तौर पर बिना इंजन के रेल पटरी पर लगभग 200 मीटर तक दौड़े।
नेशनल डेस्क: झारखंड के साहेबगंज जिले में एक ट्रेन के चार डिब्बे कथित तौर पर बिना इंजन के रेल पटरी पर लगभग 200 मीटर तक दौड़े। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एक रेलवे अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मालदा रेल मंडल के बड़हरवा स्टेशन के पास एक ‘साइडिंग लाइन' (मुख्य रेल पटरी के बग़ल की छोटी लंबाई की रेल पटरी) पर हुई और यह नियमित ‘शंटिग ऑपरेशन (डिब्बों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के किए जाने का कार्य)' का हिस्सा था।
मालदा मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने बताया कि डिब्बे अपने आप नहीं दौड़े थे, बल्कि उन्हें एक इंजन द्वारा धक्का दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह घटना ‘साइडिंग लाइन' पर यार्ड में ‘शंटिंग' के दौरान हुई। उन्होंने कहा, ‘‘यह शंटिंग अभियान का हिस्सा था और मुख्य रेल लाइन पर ऐसा नहीं हुआ। इसमें कोई यात्री नहीं था और परिचालन में कोई सुरक्षा खतरा नहीं था।''