iPhone 16 Pro खरीदने का है सुनहरा मौका हुआ 10000 रुपये सस्ता, मिल रहे कई और ऑफर

Edited By Rahul Rana,Updated: 21 Jun, 2025 06:35 PM

get iphone 16 pro in discounted price where to buy

इस साल एप्पल की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है, और उससे पहले iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। अगर आप iPhone 16 Pro लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इस पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

टेक डेस्क : इस साल एप्पल की नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है, और उससे पहले iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। अगर आप iPhone 16 Pro लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इस पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील के तहत यह और भी सस्ती कीमत में मिल सकता है। अब सवाल यह है कि यह ऑफर कहां और कैसे मिलेगा? आइए जानते हैं विस्तार से।

iPhone 16 Pro पर छूट पाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट से खरीदारी करनी होगी। फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 Pro का 128GB वेरिएंट 8% की छूट के साथ उपलब्ध है। फोन की वास्तविक कीमत 1,19,900 रुपये है, लेकिन छूट के बाद इसे मात्र 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कुल मिलाकर 10,000 रुपये की बचत हो रही है।

iPhone 16 Pro Key Specs
डिस्प्ले- 6.3 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर
रियर कैमरा- 48MP + 48MP + 12MP
फ्रंट कैमरा- 12MP
प्रोसेसर- A18 प्रो चिप, 6 कोर प्रोसेसर

यह भी पढ़े : रेलवे का नया नियम: रिटायर कर्मचारियों को फिर मिलेगा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया


Apple iPhone 16 Pro Bank Offers
iPhone 16 Pro को बैंक ऑफर्स के जरिए और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ग्राहक UPI पेमेंट से लेकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करके अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड कैशबैक की सुविधा मिल रही है। वहीं, अगर आप Non-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इसके अलावा, सभी प्रमुख बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट पाने का मौका भी मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Exchange Offer
एप्पल iPhone 16 Pro को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 48,150 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

अगर आप एक चुनिंदा मॉडल का स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 3,000 रुपये की और छूट मिल सकती है। हालांकि, इस छूट का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपके पुराने फोन की हालत अच्छी हो और वह लेटेस्ट मॉडल में शामिल हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!