World Top Cities: दुनिया के 100 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी! जानें भारत के कितने शहर लिस्ट में शामिल

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 02:12 PM

global best cities ranking 2025 london number one

दुनिया के बेहतरीन शहरों की नई वैश्विक रैंकिंग में लंदन ने लगातार 11वीं बार पहला स्थान हासिल किया है। रेजोनेंस कंसल्टेंसी और इप्सोस की सूची में शहरों को रहने, काम और पर्यटन सुविधाओं के आधार पर आंका गया। टॉप 10 में यूरोप का दबदबा रहा, जबकि एशिया से...

नेशनल डेस्क: दुनिया के बेहतरीन शहरों की प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग जारी कर दी गई है। 'रेजोनेंस कंसल्टेंसी' (Resonance Consultancy) और 'इप्सोस' (Ipsos) द्वारा तैयार की गई इस सूची में एक बार फिर ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। लंदन ने लगातार 11वीं बार पहला स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया है कि संस्कृति, अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर के मामले में वह अब भी दुनिया का सबसे पसंदीदा केंद्र है।

रैंकिंग का आधार: लिव, वर्क और विजिट इस रिपोर्ट में शहरों का मूल्यांकन तीन प्रमुख स्तंभों 'Live' (रहना), 'Work' (काम करना) और 'Visit' (घूमना) के आधार पर किया गया है। इन मानदंडों में स्थिर अर्थव्यवस्था, शहरी सुविधाएं, संस्कृति, रोजगार के अवसर और इंफ्रास्ट्रक्चर को विशेष महत्व दिया गया।

टॉप-10 में यूरोप का दबदबा इस साल की रैंकिंग में यूरोपीय शहरों का शानदार प्रदर्शन रहा। टॉप-10 शहरों में से 6 शहर यूरोप के हैं। लंदन, पेरिस, मैड्रिड, रोम, बर्लिन और बार्सिलोना ने अपनी ऐतिहासिक धरोहर, उन्नत अर्थव्यवस्था और उच्च जीवन-स्तर के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, एशिया से टोक्यो (चौथा स्थान) और सिंगापुर (छठा स्थान) ने अपनी जगह बनाई। ये दोनों शहर अपनी बेहतरीन तकनीक, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं।

दुनिया के टॉप-10 शहर:

लंदन (यूके)

न्यूयॉर्क (यूएसए)

पेरिस (फ्रांस)

टोक्यो (जापान)

मैड्रिड (स्पेन)

सिंगापुर

रोम (इटली)

दुबई (यूएई)

बर्लिन (जर्मनी)

बार्सिलोना (स्पेन)

भारत के 3 शहर हैं लिस्ट में शामिल

भारतीय शहरों में बेंगलुरु सबसे आगे इस वैश्विक सूची में भारत के चार प्रमुख शहरों ने भी जगह बनाई है, जिनमें 'भारत की सिलिकॉन वैली' कहे जाने वाले बेंगलुरु ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

बेंगलुरु (29वां स्थान): तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम, ग्लोबल टेक कंपनियों की मौजूदगी, रोजगार के बेहतरीन अवसर और रहने की उन्नत सुविधाओं के कारण बेंगलुरु भारत में शीर्ष पर रहा।

मुंबई (40वां स्थान): देश की आर्थिक राजधानी होने और बेहतरीन वैश्विक कनेक्टिविटी के कारण मुंबई को 40वां स्थान मिला।

दिल्ली (54वां स्थान): अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और विशाल बाज़ारों की वजह से दिल्ली टॉप-60 में जगह बनाने में कामयाब रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!