250 करोड़ Gmail यूजर्स का अकाउंट खतरे में, Google ने दी तुरंत पासवर्ड बदलने की चेतावनी

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 02:14 PM

gmail  gmail users cyber threat google warning gmail password

अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दुनियाभर में Gmail यूजर्स  एक बड़े साइबर खतरे की चपेट में आ चुकी है। गूगल ने खुद आधिकारिक रूप से चेतावनी जारी की है कि Gmail यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलना चाहिए और सुरक्षा...

नेशनल डेस्क: अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दुनियाभर में Gmail यूजर्स  एक बड़े साइबर खतरे की चपेट में आ चुकी है। गूगल ने खुद आधिकारिक रूप से चेतावनी जारी की है कि Gmail यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदलना चाहिए और सुरक्षा उपायों को अपडेट करना चाहिए। हाल ही में सामने आए एक साइबर अटैक और डेटा लीक की घटना ने Google को हाई अलर्ट पर ला दिया है।

क्या हुआ है?
Google ने हाल ही में यह स्वीकार किया कि उनके Salesforce सिस्टम को हैक किया गया था। हालांकि कंपनी का दावा है कि इससे Gmail या Google Cloud के सीधे यूजर्स का डेटा लीक नहीं हुआ, फिर भी जो डेटा एक्सेस किया गया, वह सार्वजनिक व्यावसायिक जानकारियां थीं, जिनका इस्तेमाल अब हैकर्स सोशल इंजीनियरिंग अटैक्स के लिए कर रहे हैं।

 कौन है इसके पीछे?
Google ने खुलासा किया है कि एक साइबर क्राइम ग्रुप ShinyHunters इस लीक का फायदा उठा रहा है। ये हैकर्स यूजर्स को फंसाने के लिए खुद को आईटी सपोर्ट स्टाफ या गूगल प्रतिनिधि बताकर संपर्क कर रहे हैं और उनसे पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारियां चुरा रहे हैं। कई मामलों में वे Gmail अकाउंट्स तक अनधिकृत पहुंच हासिल करने में कामयाब भी हो चुके हैं।

गूगल की सलाह क्या है?
गूगल ने यूजर्स को कुछ जरूरी कदम तुरंत उठाने की सलाह दी है:
-पासवर्ड को तुरंत बदलें।
-2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें।
-किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखें।
-अनजाने मेल्स, लिंक या कॉल्स से सावधान रहें।
गूगल ने यह चेतावनी 8 अगस्त को प्रभावित यूजर्स को ईमेल द्वारा भेजी थी, जिसमें बताया गया कि उनका डेटा संभावित रूप से इस घटना से प्रभावित हो सकता है।

 पासवर्ड कैसे बदलें?
कंप्यूटर पर Google Account खोलें।
बाईं ओर  सुरक्षा (Security)  टैब पर जाएं।
Google में साइन इन करना” सेक्शन में  पासवर्ड  चुनें।
मौजूदा पासवर्ड से लॉग इन करें और नया पासवर्ड डालें।

एंड्रॉइड फोन पर:
फोन की Settings खोलें।
Google > "Google खाता प्रबंधित करें" पर जाएं।
"सुरक्षा" टैब में जाकर "पासवर्ड" चुनें और नया पासवर्ड सेट करें।

iPhone/iPad पर:
Gmail ऐप खोलें।
ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल पर टैप करें > "Google खाता प्रबंधित करें" चुनें।
"व्यक्तिगत जानकारी" > "पासवर्ड" में जाकर पासवर्ड अपडेट करें।

  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!