Edited By Pardeep,Updated: 26 Nov, 2025 04:35 AM

हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा कर विवाद पैदा कर दिया है, क्योंकि उन्होंने तस्वीर में जो टी-शर्ट पहनी है उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मखौल उड़ाया गया है। इस घटना पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने...
मुंबईः हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा कर विवाद पैदा कर दिया है, क्योंकि उन्होंने तस्वीर में जो टी-शर्ट पहनी है उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मखौल उड़ाया गया है। इस घटना पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।
महाराष्ट्र के मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने आगाह किया कि पुलिस ऑनलाइन ‘आपत्तिजनक' सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बावनकुले ने कहा, ‘‘पुलिस ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करते हैं।''
वह कामरा द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें ‘‘एक कुत्ते की छवि वाली टी-शर्ट के साथ भाजपा के वैचारिक संस्था आरएसएस का संदर्भ दिया गया था''। महाराष्ट्र की भाजपा-नीत ‘महायुति' सरकार में सहयोगी शिवसेना के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति को हास्य कलाकार के विवादास्पद पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कामरा ने अतीत में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं।