Gold-Silver Price Today: एक हफ्ते में इतना महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 02:54 PM

gold has become so expensive in a week there has been a big in the price

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जिस तरह भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, उसी तरह सोने की कीमतों में भी तेज़ बदलाव आया। बाजार में अनिश्चितता बढ़ने के साथ ही निवेशकों का रुझान गोल्ड की तरफ बढ़ा और इसका असर सीधे दामों पर दिखा।

नेशनल डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जिस तरह भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, उसी तरह सोने की कीमतों में भी तेज़ बदलाव आया। बाजार में अनिश्चितता बढ़ने के साथ ही निवेशकों का रुझान गोल्ड की तरफ बढ़ा और इसका असर सीधे दामों पर दिखा।

24 कैरेट सोना 760 रुपये और 22 कैरेट 700 रुपये महंगा
पिछले एक हफ्ते में सोने के दामों में अच्छी बढ़त देखी गई।

➤ 24 कैरेट सोना: 760 रुपये बढ़ा
➤22 कैरेट सोना: 700 रुपये महंगा
➤ 23 नवंबर को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड का भाव मजबूत है और यह 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहा है।


बड़े शहरों में सोने के दाम
देश के चार बड़े शहरों में सोने के रेट लगभग एक समान रहे:


दिल्ली
➤ 24 कैरेट: 1,25,990 रुपये/10 ग्राम
➤ 22 कैरेट: 1,15,500 रुपये/10 ग्राम


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
➤ 22 कैरेट: 1,15,350 रुपये/10 ग्राम
➤ 24 कैरेट: 1,25,840 रुपये/10 ग्राम
➤ चांदी 5,000 रुपये सस्ती हुई


सोने के उलट इस हफ्ते चांदी के दामों में काफी गिरावट आई।
➤ 23 नवंबर को चांदी का रेट 1,64,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया, जो एक हफ्ते में करीब 5,000 रुपये कम है।
➤ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिल्वर का वायदा भाव कमजोर होकर 49.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।


MCX पर गोल्ड-सिल्वर का हाल
वायदा बाजार (MCX) में भी सोने की चमक बढ़ी:


गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट
➤ 14 नवंबर: 1,23,561 रुपये/10 ग्राम
➤ 22 नवंबर (शुक्रवार): 1,24,191 रुपये/10 ग्राम
➤ यानी हफ्ते में अच्छी बढ़त देखी गई।


सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट
➤14 नवंबर: 1,56,018 रुपये/किलो
➤ 22 नवंबर: 1,54,151 रुपये/किलो

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!