Gold Price Reduced: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, ₹5800 सस्ता हुआ 10 Gram Gold, जानें नई कीमत

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 11:59 AM

gold price silver price gold jewelry buyers 10 gram gold price us central

सोने और चांदी के बाजार में अचानक भूचाल आ गया है, जिससे निवेशकों और आभूषण खरीदारों की नजरें चौकस हो गई हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की संभावित ब्याज दरों में कटौती में देरी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती ने वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों पर...

नेशनल डेस्क: सोने और चांदी के बाजार में अचानक भूचाल आ गया है, जिससे निवेशकों और आभूषण खरीदारों की नजरें चौकस हो गई हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की संभावित ब्याज दरों में कटौती में देरी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती ने वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों पर दबाव डाल दिया है। नतीजतन, न्यूयॉर्क से लेकर मुंबई तक सोने और चांदी के दामों में तेज गिरावट दर्ज की गई।

सोने की कीमतों में भारी गिरावट 
देश के वायदा बाजार, खासकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोने के दामों में एक घंटे के भीतर 1,900 रुपए से अधिक की गिरावट देखी गई। सुबह 10:15 बजे सोने की कीमत 1,21,208 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि दिन के सबसे निचले स्तर पर यह 1,21,000 रुपए तक आ गई। सोने का कारोबारी सत्र 1,22,121 रुपए से खुला था, और एक दिन पहले यह 1,22,927 रुपए पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी है और अब तक कीमतों में 5,751 रुपए तक की कमी हो चुकी है। अगर इसे जीवनकाल के उच्चतम स्तर से देखें तो सोने के दाम 11,294 रुपए तक घट चुके हैं।

चांदी भी नहीं बची
चांदी की कीमतें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सुबह 10:20 बजे वायदा बाजार में चांदी 3,618 रुपए की गिरावट के साथ 1,51,694 रुपए पर कारोबार कर रही थी। दिन के सबसे निचले स्तर पर चांदी की कीमत 1,51,250 रुपए पर आ गई। चांदी लगातार तीन दिन से गिरावट पर है और इस दौरान 11,220 रुपए से अधिक की कमी दर्ज की गई है। पिछले महीने चांदी का जीवनकाल उच्च स्तर 1,70,415 रुपए था, यानी अब तक चांदी के दाम में 19,165 रुपए की गिरावट आ चुकी है।

विदेशी बाजारों की तस्वीर
विदेशी बाजारों में भी गिरावट ने तेज रुख अपनाया। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स में फ्यूचर गोल्ड 66 डॉलर प्रति औंस गिरकर 4,009.20 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं गोल्ड स्पॉट 4,008.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सिल्वर फ्यूचर 2.61% की गिरावट के साथ 49.37 डॉलर पर और सिल्वर स्पॉट 1.22% की गिरावट के साथ 49.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

विशेषज्ञों की राय
ऑगमोंट गोल्ड फॉर ऑल की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के अनुसार, सोना फिलहाल महत्वपूर्ण स्तर पर टिके रहने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि यदि सोने की कीमत 4,150 डॉलर से ऊपर बनी रहती है, तो तेजी जारी रहने की संभावना है, लेकिन अगर 4,050 डॉलर से नीचे गिरती है, तो 3,900 डॉलर के स्तर तक गिरावट संभव है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था, टैरिफ और फेड की नीतियों के बदलते संकेत अल्पावधि में कीमतों में उतार-चढ़ाव पैदा कर सकते हैं।

चैनानी ने चांदी पर भी टिप्पणी की कि पिछले महीने 16% की गिरावट के बाद चांदी ने दोहरा शिखर बनाया है और नए सिरे से बिकवाली का दबाव है। उनका कहना है कि अगर चांदी 50 डॉलर से नीचे बंद होती है, तो इसके नकारात्मक रुख को मजबूत माना जाएगा, जबकि 44 डॉलर तक का लक्ष्य तय हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!