Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Dec, 2025 11:43 AM

देश के कीमती धातुओं के बाजार में आज (11 दिसंबर 2025) तेजी देखने को मिली। सोने और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए हैं, जिससे निवेशकों और आभूषण कारोबारियों में हलचल मची हुई है। स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 760 रुपये की बढ़त के साथ अब 10 ग्राम के हिसाब से...
नेशनल डेस्क: देश के कीमती धातुओं के बाजार में आज (11 दिसंबर 2025) तेजी देखने को मिली। सोने और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए हैं, जिससे निवेशकों और आभूषण कारोबारियों में हलचल मची हुई है। स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 760 रुपये की बढ़त के साथ अब 10 ग्राम के हिसाब से 1,30,540 रुपये तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमत में यह उछाल वैश्विक मार्केट में सोने की मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर निर्भर है।
चांदी (सिल्वर) के दामों में भी शानदार तेजी रही। आज चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 3,580 रुपये बढ़कर 1,90,000 रुपये के स्तर को पार कर गई। निवेशक और ज्वैलर्स इस तेजी को देखते हुए चांदी में भी निवेश करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी त्योहारी और शादी के सीज़न के कारण आभूषण की मांग में बढ़ोतरी के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है। निवेशक ध्यान दें कि सोने और चांदी में निवेश से पहले हमेशा बाजार की स्थिति और भाव का विश्लेषण करना जरूरी है, ताकि बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सके।