Gold- Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, 24K, 22K गोल्ड, रेट में हुई बढ़ोतरी, देखें आज के सोने और चांदी का दाम

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 11:57 AM

gold prices rise again today 24k and 22k gold rates rise

मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार के शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। एक वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम 24 K सोने की कीमत में ₹10 की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यह ₹1,23,180 पर कारोबार कर रहा था। वहीं 10 ग्राम 22 K सोने...

नेशनल डेस्क: मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार के शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। एक वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम 24 K सोने की कीमत में ₹10 की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यह ₹1,23,180 पर कारोबार कर रहा था। वहीं 10 ग्राम 22 K सोने की कीमत भी ₹10 बढ़कर ₹1,12,910 पर बिक रही थी।

ये भी पढ़ें- Petrol- Diesel Rate Today: बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम! फटाफट चेक करें, अपने शहर के दाम

प्रमुख शहरों में चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)

  • दिल्ली, कोलकाता, मुंबई: ₹1,54,100
  • चेन्नई: ₹1,68,100

PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दबाव बरकरार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण सोने की कीमतें $4,000 प्रति औंस के नीचे फिसल गईं।

  • हाजिर सोना (Spot Gold): यह 0047 GMT तक 0.4 % गिरकर $3,983.87 प्रति औंस पर आ गया।
  • अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures): दिसंबर डिलीवरी के लिए यह 0.5 % गिरकर $3,994.10 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
  • चांदी: चांदी की कीमतों में ज्यादा उछाल आया, जहां एक किलोग्राम चांदी ₹100 बढ़कर ₹1,54,100 पर बिकी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को सोना $4,381.21 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगभग 10 % की गिरावट आई है।

अन्य कीमती धातुओं की स्थिति:

  • हाजिर चांदी 0.3 % गिरकर $47.95 प्रति औंस पर आ गई।
  • प्लैटिनम में मामूली बढ़त रही और यह 0.1 % बढ़कर $1,566.60 पर पहुंच गया।
  • पैलेडियम 0.8 % गिरकर $1,433.50 पर आ गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!