Ladki Bahin Yojana: खुशखबरी! 9 अगस्त से पहले खातों में आएंगे ₹1500, लाडकी बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का गिफ्ट

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 11:16 AM

good news  1500 will come in accounts before 9 august ladk

महाराष्ट्र की 'लाडकी बहनों' के लिए एक अच्छी खबर है। रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले, महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत जुलाई महीने की 13वीं किस्त (₹1500) महिलाओं के बैंक खातों में जमा करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की 'लाडकी बहनों' के लिए एक अच्छी खबर है। रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले, महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत जुलाई महीने की 13वीं किस्त (₹1500) महिलाओं के बैंक खातों में जमा करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इसकी घोषणा की है।

9 अगस्त से पहले आएगा पैसा
रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को है, और सरकार 7 या 8 अगस्त को ही यह किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पात्र महिलाओं के खातों में भेज देगी। विभाग की ओर से इसके लिए फंड भी आवंटित कर दिया गया है।

योजना के मुख्य फायदे
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत हर महीने ₹1500 (सालाना ₹18,000) की आर्थिक मदद दी जाती है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, जिससे उनका आत्मविश्वास और आर्थिक सशक्तिकरण बढ़ता है।

रक्षाबंधन के अवसर पर समय से पहले किस्त का मिलना, महिलाओं को इस त्यौहार को और भी खुशी के साथ मनाने का मौका देगा।

कौन हैं पात्र और कौन नहीं?
पात्र महिलाएं: 21 से 65 वर्ष की वे महिलाएं, जिनके परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम है।
अपात्र महिलाएं: कुछ महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र घोषित की गई हैं। इनमें वे महिलाएं शामिल हैं जो पहले से ही संजय गांधी निराधार योजना या नमोशक्ति योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही हैं। साथ ही 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और जिनके परिवार के नाम पर चार-पहिया वाहन दर्ज है, वे भी इस योजना के पात्र नहीं हैं। फिलहाल, 26.34 लाख लाभार्थियों के लाभ को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, क्योंकि उनके दस्तावेजों की जांच जिला कलेक्टरों द्वारा की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!